रांची. रांची के पांच अंचलों में रविवार को शिविर लगाकर म्यूटेशन के 1,665 आवेदनों पर विचार किया गया. इनमें से 444 आवेदन स्वीकृत और 775 आवेदन अस्वीकृत किये गये. अरगोड़ा में 94 में से 32, नामकुम में 633 में से 217, कांके में 333 में से 54, रातू में 502 में से 99 और मांडर में 103 में से 42 मामले स्वीकृत किये गये. नामकुम अंचल में डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी शामिल हुए और आवेदकों को शुद्धि पत्र प्रदान किया. वहीं, अरगोड़ा, कांके, रातू और मांडर में वरीय पदाधिकारियों ने शुद्धि पत्र दिया.
अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा करें
इधर, डीसी ने सभी अंचलों के पदाधिकारियों को अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा करने और उसके रिजेक्ट करने की सही वजह बताने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में बिचौलिये नहीं दिखने चाहिए. ऐसे लोग अगर दिखते हैं, तो तत्काल थाना या पीसीआर को सूचित करें. डीसी ने जन शिकायत के लिए जारी किये गये वाट्सऐप नंबर 9430328080 पर लोगों से जानकारी देने का भी आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है