12 से 14 घंटे तक बिजली की कटौती
बिजली नहीं रहने से धुर्वा सब स्टेशन, अरगोड़ा सब स्टेशन, हरमू सब स्टेशन, पुंदाग सब स्टेशन, पंडरा सब स्टेशन, रातू चट्टी सब स्टेशन, तुपुदाना सब स्टेशन, मेकन सब स्टेशन, हिनू सब स्टेशन से घंटों लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इससे संबंधित इलाके रातू रोड, हरमू, किशोरगंज, इटकी रोड, अपर बाजार, […]
बिजली नहीं रहने से धुर्वा सब स्टेशन, अरगोड़ा सब स्टेशन, हरमू सब स्टेशन, पुंदाग सब स्टेशन, पंडरा सब स्टेशन, रातू चट्टी सब स्टेशन, तुपुदाना सब स्टेशन, मेकन सब स्टेशन, हिनू सब स्टेशन से घंटों लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की जा रही है. इससे संबंधित इलाके रातू रोड, हरमू, किशोरगंज, इटकी रोड, अपर बाजार, तुपुदाना, धुर्वा, अशोक नगर, एचइसी, रातू चट्टी सहित अन्य इलाकों में बिजली नहीं मिल रही है. इनमें से कुछ इलाकों में तो 12 से 14 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है. बिजली को लेकर हुए घटनाक्रम-26 अप्रैल को हटिया ग्रिड के दोनों ट्रांसफारमर जले-तत्काल बिजली कंपनी की ओर से कहा कि चतरा व तमाड़ से पावर ट्रांसफारमर मंगायेंगे-विरोध हुआ, तो वहां से ट्रांसफारमर नहीं लाया जा सका-बाद में पीजीसीआइएल से ट्रांसफारमर मंगाया गया-11 वें दिन में यानी सात मई को ट्रांसफारमर लगा-आठ मई को इस पर लोड दिया गया, तो तकनीकी खामी आ गयी-फिर पीजीसीआइएल के अभियंता नौ मई को यहां पहुंचे-वे ट्रांसफारमर को दुरुस्त करने में लगे, तब जाकर एक ट्रांसफारमर 10 मई को लगाअन्य जिलों को भी 10-12 घंटे ही मिल रही है बिजलीराज्य के अन्य जिले पलामू, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा सहित अन्य जिलों को भी 10-12 घंटे ही बिजली मिल रही है. इन जिलों में बिजली आधारित उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो गये हैं. अस्पतालों में इलाज में भी कठिनाई हो रही है. जहां जेनरेटर नहीं है, वहां का कामकाज ठप हो गया है. बिजली पर आधारित मकान निर्माण से संबंधित काम भी ठप पड़े हुए हैं. पूरे दिन लेबर बैठे रह जाते हैं. गरमी की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










