Advertisement
अवैध उत्खनन तुरंत बंद करायें
जिला परिषद की बैठक में निर्देश रांची : रांची जिला परिषद की बैठक में शनिवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इसके तहत जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को बंद कराने का फैसला लिया गया है. एसडीओ के माध्यम से उत्खनन बंद कराया जायेगा. वहीं खान विभाग से माइनिंग लीज की सूची मांगी जायेगी. यह […]
जिला परिषद की बैठक में निर्देश
रांची : रांची जिला परिषद की बैठक में शनिवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. इसके तहत जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को बंद कराने का फैसला लिया गया है. एसडीओ के माध्यम से उत्खनन बंद कराया जायेगा. वहीं खान विभाग से माइनिंग लीज की सूची मांगी जायेगी. यह देखा जायेगा कि कितने के पास माइनिंग के लीज हैं.
इसकी सूची संबंधित सांसद व विधायकों को भी दी जायेगी.सूची के आधार पर अवैध रूप से हो रहे काम को बंद करा दिया जायेगा. यह भी फैसला लिया गया कि परिषद के फंड से जितने भी काम कराये गये हैं, उसकी जांच करायी जाये. बैठक में मुख्य रूप से सिंचाई व स्वास्थ्य से संबंधित विषय पर विचार-विमर्श हुआ. परिषद की बैठक अध्यक्ष सुंदरी तिर्की की अध्यक्षता में हुई.
इसमें सांसद राम टहल चौधरी के साथ विधायक अमित महतो, जीतू राम, रामकुमार पाहन, डीडीसी सह जिला परिषद सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, सारे जिला परिषद सदस्य, प्रमुख व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement