गौरतलब है कि दो महीने पहले अजय पाठक का अपहरण किया गया था. हालांकि पुलिस की तत्परता से उन्हें मुक्त कराया लिया गया था.
जानकारी के मुताबिक कटहल मोड़ के समीप इलेक्ट्रॉनिक दुकान संचालक अजय पाठक दुकान बंद कर अपने भाई प्रियेश पाठक के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इसी समय पीछे से बाइक पर दो अपराधी आये और उन्हें गोली मार दी. किसी प्रकार उन्होंने बाइक संभाली. घायल अजय के भाई ने नगड़ी पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची.