ePaper

पांच और अपराधियों की तलाश

14 Feb, 2015 6:44 am
विज्ञापन
पांच और अपराधियों की तलाश

सफलता : शहर में हुए लूट कांडों में गिरफ्तार मनीष का खुलासा रांची : रांची में हुए कई लूट कांडों का खुलासा हो गया है. रांची पुलिस ने गिरोह के एक अपराधी मनीष कुमार गोप उर्फ जसी उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी अनूप बिरथरे संवाददाता सम्मेलन […]

विज्ञापन
सफलता : शहर में हुए लूट कांडों में गिरफ्तार मनीष का खुलासा
रांची : रांची में हुए कई लूट कांडों का खुलासा हो गया है. रांची पुलिस ने गिरोह के एक अपराधी मनीष कुमार गोप उर्फ जसी उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार व सिटी एसपी अनूप बिरथरे संवाददाता सम्मेलन में दी.
गिरफ्तार जसी के पास से मुफ्ती कपड़ा दुकान की जैकेट, मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त स्कूटी (जेएच 01 एभी-6009) बरामद किये गये हैं. पुलिस पूछताछ में उसने गैंग के पांच अन्य सदस्यों के नाम बताये हैं. गैंग में राजीव रंजन सिंह, राजू गोप, मीठू सिंह उर्फ विनोद सिंह, जीतू मुंडा व लोहरदगा का एक अपराधी शामिल है. नगड़ी के कटहल मोड़ स्थित पेट्रोल पंप लूट कांड में कारबाइन लहरानेवाला अपराधी लोहरदगा का रहनेवाला है. लूट कांडों में देवी गैस सर्विस सहित कई पेट्रोल पंपों में लूट, मुफ्ती कपड़ा दुकान में लूट व अन्य मामले शामिल हैं.
गेंदा की थी बाइक : एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नगड़ी के कटहल मोड़, रातू पेट्रोल पंप, हरमू मुक्ति धाम, भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप स्थित पेट्रोल पंप, देवी गैस सर्विस आदि लूट कांड में अपराधी गेंदा सिंह की बाइक का इस्तेमाल हुआ था.
गैंग के सभी सदस्य नगड़ी में रहते थे : सिटी एसपी ने बताया कि गैंग के सभी अपराधी नगड़ी में रह रहे थे. वे लोग तीन-तीन समूह का गैंग बना कर लूटपाट करते थे. कभी किसी गैंग में राजू गोप शामिल हो जाता. कभी राजीव रंजन सिंह, राजू गोप, मनीष गोप एक साथ लूटपाट करते थे. नगड़ी वाला पेट्रोल पंप राजीव रंजन सिंह के दूर के संबंधी का है.
राजू गोप, मिठू सिंह व तुलसी भेंगरा का फोटो जारी
एसएसपी ने जिला के लोगों के लिए तीन फरार अपराधी राजू गोप, मिठु सिंह उर्फ विनोद, तुलसी भेंगरा उर्फ संतोष का फोटो जारी किया है. तुलसी दूसरे मामले में शामिल है. इनकी सूचना एसएसपी के मोबाइल नंबर-94317-06136 व सिटी एसपी के मोबाइल नंबर-94317-06137 पर दी जा सकती है. सूचना देनेवालों का नाम, पता, मोबाइल नंबर गुप्त रखा जायेगा.
राजीव रंजन रिमांड पर
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि राजीव रंजन सिंह को रिमांड पर ले लिया गया है. 29 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में है. राजीव की गिरफ्तारी के बाद राजू गोप व मनीष गोप अलग-अलग गुट बना कर लूट पाट कर रहे थे. अपराधियों ने दो लाख रुपये में कारबाइन खरीदी थी.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar