29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी की पांचवी सिविल सेवा परीक्षा मई-जून में लिये जाने की संभावना!

रांची में होंगे आठ केंद्र रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा मई- जून में लिये जाने की संभावना है. सरकार के मुख्य परीक्षा के आयोजन पर लगी रोक हटाने के बाद आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है. करीब 23 दिन तक चलनेवाली इस परीक्षा के […]

रांची में होंगे आठ केंद्र
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की ओर से पांचवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा मई- जून में लिये जाने की संभावना है. सरकार के मुख्य परीक्षा के आयोजन पर लगी रोक हटाने के बाद आयोग इसकी तैयारी में जुट गया है.
करीब 23 दिन तक चलनेवाली इस परीक्षा के लिए रांची में आठ केंद्र बनाये जायेंगे. मई व जून में स्कूलों में ग्रीष्मावकाश रहने के कारण परीक्षा लेने में परेशानी नहीं होगी.
जल्द होगी बैठक : परीक्षा के आयोजन को लेकर आयोग के अधिकारियों सहित रांची की उपायुक्त और केंद्राधीक्षकों की बैठक जल्द होनेवाली है. बैठक में केंद्र की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए तिथि का निर्धारण किया जायेगा. आयोग का मानना है कि मई में परीक्षा के आयोजन से उम्मीदवारों को तैयारी करने का मौका भी मिल जायेगा.
रिक्तियां
पद नाम संख्या
प्रशासनिक पद 91
पुलिस सेवा 41
वित्त सेवा 31
श्रम 20
जेल 09
लेबर सुपरिटेंडेंट 07
प्रोवेशन ऑफिसर 29
उत्पाद निरीक्षक 08
नियोजन सेवा 26
सामाजिक सुरक्षा 15
कुल 277
पूर्व की सरकार ने लगायी थी रोक
– मुख्य परीक्षा में 3798 परीक्षार्थी शामिल होंगे
– आयोग की ओर से पूर्व में 16 जून 2014 से मुख्य परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था
– कुछ छात्रों ने पीटी के रिजल्ट में गड़बड़ी की शिकायत पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से की थी. आरक्षण, कट ऑफ मार्क्‍स को लेकर भी शिकायत की थी
– मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन पहले 14 जून 2014 को परीक्षा के आयोजन पर रोक लगा दी
गयी थी
– वर्तमान सरकार ने पांच फरवरी 2015 को मुख्य परीक्षा लेने पर से रोक हटा दी. परीक्षा लेने की अनुमति प्रदान कर दी थी.
आयोग ने परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है. परीक्षार्थियों को समय देते हुए मई-जून तक परीक्षा ले ली जायेगी.
विवेक नारायण परीक्षा नियंत्रक, जेपीएससी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें