रांची. होली के दौरान पिछले दो दिनों में कई लोग उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इनमें सड़क दुर्घटना में घायलों की संख्या अधिक थी. करीब 300 लोगों ने सदर अस्पताल में अपना उपचार कराया. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी सात की संख्या में मरीज सदर रेफर किये गये थे. इनमें कई होली के दौरान मारपीट की घटना में घायल हुए थे. सिर में चोट वाले कुछ गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया. शनिवार को भी देर रात तक अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज पहुंचते रहे. जिनमें अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. इसके अलावा कुछ घायल मरीज अपने नजदीकी निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे. इनमें से ज्यादातर को मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गयी. जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है.
चोटिल होने वालों में ज्यादातर युवा
होली के दौरान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे तक इमरजेंसी में 317 लोगों ने अपना उपचार कराया. इनमें ज्यादातर की उम्र 18 से 54 साल के बीच थी. इसमें कुछ सामान्य मरीज ओपीडी बंद रहने के चलते शनिवार को अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे थे. इनमें बी यादव बुरी तरह चोटिल थे. उनके चेहरे पर चोटें आयी थी. वहीं किशोरगंज मोहल्ले की 54 वर्षीय आशा देवी भी इलाज कराने पहुंची थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है