15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 लोगों ने जेएकेएम की सदस्यता ली

बैठक में डुमरी विधायक जयराम महतो की प्रस्तावित टंडवा में आम सभा को लेकर चर्चा की गयी.

पिपरवार. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की सदस्यता ग्रहण समारोह टंडवा टाउन हाॅल में रविवार को सुरेंद्र प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर 30 नये सदस्यों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के पदधारियों ने नये सदस्यों का पट्टा पहना कर स्वागत किया. बैठक में डुमरी विधायक जयराम महतो की प्रस्तावित टंडवा में आम सभा को लेकर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से लग जाने की अपील की गयी. इसके अलावा संगठन को मजबूत बनाने व जयराम महतो के सिद्धांतों को गांव-गांव तक पहुंचाने का आग्रह किया गया. संचालन शिवम कुमार राणा ने किया. मौके पर जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार महतो, विजय महतो, अमर महतो, श्रवण महतो, भीम कुमार आदि शामिल थे. सदस्यता ग्रहण करनेवालों में महेंद्र शर्मा, गजेंद्र साहू, कामेश्वर गंझू, राजेश गंझू, प्रदीप गंझू, सुनील भोक्ता, लखन गंझू, विकास राणा, मुंशी गंझू, कैलाश गंझू, दिलमन महतो, तेजु कुमार, लक्ष्मण कुमार, मुंशी कुमार, करमा गंझू, सोनू कुमार, बालेश्वर कुमार, गंगा कुमार, विकास साहू, लखन साहू, बालेश्वर साहू, प्रदीप कुमार आदि का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel