हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या अब 14
रांची : झारखंड हाइकोर्ट के ह्वाइट हॉल में सोमवार को चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने प्रमाथ पटनायक को न्यायाधीश के पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. इससे पहले जस्टिस पटनायक ओड़िशा हाइकोर्ट के एडिशनल जस्टिस के पद पर थे. विधि एवं न्याय मंत्रालय ने जस्टिस पटनायक को झारखंड हाइकोर्ट स्थानांतरित किया था. अब हाइकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ कर 14 हो गयी है.
इस अवसर पर हाइकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश डीएन पटेल सहित सभी न्यायाधीशगण, रजिस्ट्रार जनरल एके चौधरी, महाधिवक्ता आरएस मजूमदार, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजीव रंजन, उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला, वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी, आरएस पांडेय, डॉ एसके वर्मा, राजीव कुमार, सी मुखर्जी सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. शपथ लेने के बाद जस्टिस पटनायक, चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह की अध्यक्षतावाली खंडपीठ में मामलों की सुनवाई में शामिल हुए. उल्लेखनीय है कि हाइकोर्ट में न्यायाधीशों का 25 पद स्वीकृत है. 65,000 से अधिक मुकदमे हाइकोर्ट में लंबित हैं.