आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामलाविशेष संवाददाता, रांचीसीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्व भू-राजस्व मंत्री दुलाल भुईयां के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. पद का दुरुपयोग कर नाजायज तरीके से पैसा कमाने के आरोप में सीबीआइ द्वारा आरोपित किये जानेवाले वह छठे मंत्री हैं.सीबीआइ (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप पत्र दायर किया है. इसमें कहा गया है कि दुलाल भुईयां ने 10 मार्च 2005 से एक सितंबर 2009 तक पब्लिक सर्वेंट की हैसियत से काम करते हुए अपनी वास्तविक आमदनी के मुकाबले एक करोड़ तीन लाख चार हजार 547 रुपये अधिक की संपत्ति अर्जित की है. उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के आरोप में आरोपित किये जानेवाले वह राज्य के छठे पूर्व मंत्री हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह, एनोस एक्का, हरिनारायण और भानू प्रताप शाही के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. संबंधित मंत्री इन मामले में न्यायिक प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. दुलाल भुईयां फिलहाल जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं.
BREAKING NEWS
दुलाल भुईयां के खिलाफ आरोप पत्र दायर
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामलाविशेष संवाददाता, रांचीसीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पूर्व भू-राजस्व मंत्री दुलाल भुईयां के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया है. पद का दुरुपयोग कर नाजायज तरीके से पैसा कमाने के आरोप में सीबीआइ द्वारा आरोपित किये जानेवाले वह छठे मंत्री हैं.सीबीआइ (एसीबी) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement