28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ को देख रास्ते से लौटे शिक्षक

निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये तीन विद्यालय डीइओ ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण मॉडल स्कूल में मात्र पांच विद्यार्थी थे उपस्थित संवाददाता रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंगरसराय में प्रतिनियुक्ति शिक्षक 1.30 बजे विद्यालय से वापस जा रहे […]

निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये तीन विद्यालय डीइओ ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण मॉडल स्कूल में मात्र पांच विद्यार्थी थे उपस्थित संवाददाता रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचरण मरांडी ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिंगरसराय में प्रतिनियुक्ति शिक्षक 1.30 बजे विद्यालय से वापस जा रहे थे. रास्ते में जिला शिक्षा पदाधिकारी का वाहन देखने के बाद वे वापस विद्यालय के लिए लौट गये. विद्यालय लौट कर बताया कि सेंटअप की परीक्षा चल रही थी. डीइओ ने शिक्षक को निर्देश दिया कि तय समय पर ही विद्यालय बंद करें. विद्यालय में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चल रहे कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बरगांवा में नामांकित 44 विद्यार्थी में से मात्र 14 विद्यार्थी उपस्थित थे, जबकि मॉडल विद्यालय में मात्र पांच विद्यार्थी उपस्थित थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. राजकीयकृत मध्य विद्यालय हवांगहातू, राजकीयकृत मध्य विद्यालय ककड़ा, मध्य विद्यालय सिंगरसराय निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये. तीनों विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. वरीयता के पालन का निर्देश रांची : जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय में वरीयता विवाद की जांच की. उपस्थिति पंजी में योगदान की तिथि से वरीयता का निर्धारण करने को कहा गया. डीइओ ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत बन रहे विद्यालय भवन के निर्माण कार्य की जानकारी ली. अभियंता को निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें