34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड में 18 कंपनियों को मिला सैनिटाइजर बनाने का लाइसेंस, प्रतिदिन 55 हजार लीटर है उत्पादन क्षमता

कोरोना महामारी के दौरान झारखंड में सैनिटाइजर की मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए राज्य में भी विभिन्न कंपनियों द्वारा सैनिटाइजर का उत्पादन आरंभ किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन ड्रग कंट्रोलर द्वारा इन कंपनियों को लाइसेंस दिया जाता है. अबतक 18 कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है.

रांची : कोरोना महामारी के दौरान झारखंड में सैनिटाइजर की मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए राज्य में भी विभिन्न कंपनियों द्वारा सैनिटाइजर का उत्पादन आरंभ किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधीन ड्रग कंट्रोलर द्वारा इन कंपनियों को लाइसेंस दिया जाता है. अबतक 18 कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है.

इनके द्वारा 55,100 लीटर प्रतिदिन उत्पादन की क्षमता है. कंपनियों द्वारा उत्पादन भी किया जा रहा है. क्या है मानकराज्य की औषधि निदेशक रितु सहाय बताती हैं कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही लाइसेंस दिये गये हैं. इसमें 70 प्रतिशत अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर निर्माण के लिए लाइसेंस दिया गया है.

चार प्रकार के लाइसेंस निर्गत किये जाते हैं. एलोपैथी, होमियोपैथी, आयुर्वेदिक और कॉस्मेटिक्स सैनिटाइजर के निर्माण के लिए अलग-अलग लाइसेंस दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि मास्क ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट में नहीं आता है, इस कारण उनकी जांच नहीं की जा रही है. श्रीमती सहाय ने कहीं भी अवैध रूप से सैनिटाइजर का निर्माण हो रहा है, तो ड्रग इंस्पेक्टर को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

यही वजह है कि रांची और जमशेदपुर में दो-दो जगहों पर छापेमारी कर अवैध सैनिटाइजर निर्माण को बंद कराया गया और सामग्री जब्त की गयी. 200 एमल की कीमत 100 रुपयेड्रग निदेशक ने बताया सैनिटाइजर एसेंशियल कमोडिटीज में आता है.

भारत सरकार द्वारा ही सैनिटाइजर की दर तय की गयी है. इसके तहत 200 एमएल की कीमत 100 रुपये निर्धारित की गयी है. सैंपल जांच के लिए भेजे गयेजिन कंपनियों को लाइसेंस दिये गये हैं, उनके द्वारा निर्मित सैनिटाइजर के सैंपल को जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट आनी बाकी है. जांच में यह देखना है कि तय मानक के अनुरूप सैनिटाइजर का निर्माण हुअा या नहीं.

इन कंपनियों को मिला है लाइसेंस- -कंपनी-क्षमता(ली./दिन)

  • द वैक्सपोल, रांची-2000

  • रेनोवैसन एक्सोपर्ट, सरायकेला(2)-2000/2000

  • बोयरेकी रिसर्च लैब, नगड़ी रांची-5000

  • राजेश केमिकल, तुपुदाना रांची-1500

  • वेलसन, जमशेदपुर-1000

  • श्री लक्ष्मी रेमेडीज, देवघर-1500

  • बायोसेफ मेडिकल, तुपुदाना रांची-2000

  • अंकुर बायोकेम, धनबाद-20000

  • विवेकानंद फार्मास्युटिकल्स, देवघर-600

  • मोक्सी फार्मास्युटिकल्स, देवघर-1000

  • अजंता बोटलर्स एंड ब्लेंडर्स, रांची-3000

  • चिल्का फार्मास्युटिकल्स देवघर-200

  • इंटरनेशनल रिसर्च, देवघर-2000

  • भारती फार्मा, सरायकेला-200

  • श्रीलैब ब्रेवरीज, टाटीसिलवे रांची-10000

  • कुमार बोटलर्स, पलामू-3000

  • नीव हर्बल हैंडमेड सोप जमशेदपुर-100

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें