12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फडणवीस सरकार आज रखेगी विश्वास मत का प्रस्ताव

राकांपा करेगी मददशिव सेना से तकरार जारीस्पीकर पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबलाभाजपा, शिव सेना व कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार एजेंसियां, मुंबईशिव सेना के साथ गतिरोध बरकरार रहने के बीच महाराष्ट्र में 13 दिन पुरानी देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार बुधवार को विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की मदद […]

राकांपा करेगी मददशिव सेना से तकरार जारीस्पीकर पद के लिए होगा त्रिकोणीय मुकाबलाभाजपा, शिव सेना व कांग्रेस ने उतारे उम्मीदवार एजेंसियां, मुंबईशिव सेना के साथ गतिरोध बरकरार रहने के बीच महाराष्ट्र में 13 दिन पुरानी देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली भाजपा सरकार बुधवार को विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेगी, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की मदद से जीत मिलने की संभावना है. कभी एक दूसरे की साथी रही भाजपा और शिव सेना ने विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही एक दूसरे के खिलाफ तलवारें खींच ली हैं तथा उन्हांेने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपने उम्मीदवार खड़े कर दिये. इनके अलावा कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवारा उतारा है जिस कारण विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव का मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.शिव सेना का रुख अस्पष्ट भाजपा के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिव सेना ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष के लिए अपना दावा पेश किया था, हालांकि उसने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पर मतदान के दौरान उसका क्या रुख होगा. शिव सेना के मुख्यालय में पार्टी के विधायकों की बैठक हुई. पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार की रात विरोधाभासी संकेत देते हुए कहा कि भाजपा जब भी आगे आयेगी वह सरकार में भागीदारी को लेकर उसके साथ सुलह करने संबंधी बातचीत को तैयार है. शरद पवार की 41 विधायकोंवाली राकांपा ने पहले ही अल्पमत सरकार को समर्थन देने का एलान कर दिया है. फिलहाल 287 सदस्यीय सदन में भाजपा के 121 सदस्य हैं तथा उसने सात निर्दलीय एवं बहुजन विकास आगाधी के तीन विधायकों तथा अन्य के समर्थन का दावा किया है.कैसे बचेगी सरकारपवार ने कहा था कि विधायक यह फैसला करेंगे कि विश्वास मत प्रस्ताव पर सरकार के पक्ष में मतदान करना है या फिर अनुपस्थित रहना है. इन दोनों ही स्थितियों में सरकार बहुमत साबित कर लेगी, क्योंकि 63 सदस्यीय शिव सेना और 42 विधायकोंवाली कांग्रेस की ताकत उसे रोक नहीं पायेगी.कांग्रेस ने मांगा पवार से समर्थन भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हरिभाउ बागड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि शिव सेना ने विजय औती तथा कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि वर्षा गायकवाड ने पवार का आ वान किया है कि वह अपनी पार्टी का समर्थन दें, जिस पर राकांपा प्रमुख ने उनसे कहा कि उनकी पार्टी चर्चा के बाद फैसला करेगी. महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिक राव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपने राकांपा के समकक्ष सुनील तटकरे से बात की और वर्षा के लिए समर्थन मांगा है. उन्होंने कहा, ‘राकांपा ने कहा है कि वह विपक्ष की भूमिका निभायेगी. वे विश्वास मत में सरकार का सहयोग कर सकते हैं, लेकिन हम विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में उनसे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं.’ मुख्यमंत्री फडणवीस ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि विधानसभा अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव सुनिश्चित किया जाये.कांग्रेस छोड़ सभी से समर्थन लेंगेइस बीच, भाजपा सरकार बनाने के लिए कांग्रेस छोड़ हर एक पार्टी का समर्थन लेने के लिए तैयार है. शिव सेना द्वारा विपक्ष में बैठने का संकेत देने के बाद महाराष्ट्र मामलों के इंचार्ज राजीव प्रताप रूडी का कहना है कि वे महाराष्ट्र के विकास के लिए कांग्रेस को छोड़ कर हर पार्टी के समर्थन का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि जो महाराष्ट्र का विकास चाहते हैं वे आगे आयें. शिव सेना के अनंत गीते के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने और शिव सेना के महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें गीते के इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें