रांची. झारखंड कैडर के 17 आइएएस अधिकारी पिछले 12 दिनों से पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. दूसरी ओर झारखंड सरकार के लगभग दो दर्जन महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हुए हैं. 26 मई को उपायुक्तों के तबादले के बाद रिक्त पदों की संख्या में इजाफा हो गया है. नगर विकास विभाग के अंतर्गत एमडी सूडा, एमडी आवास बोर्ड व सीइओ रांची स्मार्ट सिटी का पद खाली है. इसी तरह कृषि निदेशक, बागवानी निदेशक व बाजार समिति के एमडी का पद भी रिक्त पड़ा है. वहीं, उद्योग, पर्यटन, समाज कल्याण जैसे अन्य विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर भी किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है. इसका असर विभागीय कार्यों पर पड़ रहा है.
पंचायती राज में न सचिव और न निदेशक
झारखंड के पंचायती राज विभाग में न तो सचिव हैं और न ही निदेशक. शराब घोटाले में विभागीय सचिव विनय चौबे के गिरफ्तार होने के बाद से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. वहीं, निशा उरांव की सेवा उनके पैतृक विभाग आयकर को लौटाने के बाद लगभग दो माह से पंचायती राज निदेशक का पद खाली है.
शिक्षा विभाग में निदेशक नहीं
माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद के प्रशिक्षण पर जाने की वजह से विभाग का कार्य पहले से ही प्रभावित हो रहा था. गैर प्रशासनिक सेवा से आइएएस बने पांच अधिकारी मसूरी में प्रशिक्षण ले रहे हैं. इनमें से दो शिक्षा विभाग में पदस्थापित थे. 26 मई को राज्य सरकार ने प्राथमिक और उच्च शिक्षा निदेशक का भी तबादला कर दिया. तब से दोनों पदों पर किसी को पदस्थापित नहीं किया गया है.
वेटिंग फॉर पोस्टिंग में आइएएस
विजया जाधव, माधवी मिश्र, लोकेश मिश्र, विशाल सागर, जिशान कमर, अन्नय मित्तल, कुलदीप चौधरी, अजय कुमार सिंह, रविशंकर शुक्ला, नैंसी सहाय, कृष्ण प्रसाद बाघमारे, रमेश घोलप, ए डोडे, मेघा भारद्वाज, शशि रंजन, कुमुद सहाय व शेखर जमुआर.ये पद भी रिक्त
आदिवासी कल्याण आयुक्त, निदेशक बागवानी, निदेशक आइटी, निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक जेसेक, निदेशक पर्यटन, सीइओ जेएसएलपीएस, निदेशक अंकेक्षण निदेशालय, एमडी जियाडा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, निदेशक कृषि, एमडी झारक्राफ्ट, डीडीसी दुमका, डीडीसी कोडरमा, डीडीसी रांची, निदेशक समाज कल्याण, संयुक्त सचिव कार्मिक, निदेशक पंचायती राज, एमडी सूडा, एमडी आवास बोर्ड, सीइओ रांची स्मार्ट सिटी, एमडी बाजार समिति.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है