7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर चिंता का विषय है इबोला

पश्चिमी अफ्रीका में लाइलाज बीमार को लेकर डब्ल्यूएचओ चिंतित, कहाएजेंसियां, जिनेवाइबोला के शीर्ष विशेषज्ञों ने पश्चिमी अफ्रीका में इबोला महामारी के गहराते प्रकोप पर गंभीर चिंता जाहिर कर है. इस बीमारी का संक्रमण लगभग 10,000 लोगों में फैल चुका है और मरनेवालों की संख्या 4900 के करीब पहुंच चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस […]

पश्चिमी अफ्रीका में लाइलाज बीमार को लेकर डब्ल्यूएचओ चिंतित, कहाएजेंसियां, जिनेवाइबोला के शीर्ष विशेषज्ञों ने पश्चिमी अफ्रीका में इबोला महामारी के गहराते प्रकोप पर गंभीर चिंता जाहिर कर है. इस बीमारी का संक्रमण लगभग 10,000 लोगों में फैल चुका है और मरनेवालों की संख्या 4900 के करीब पहुंच चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस घातक रक्तस्रावी बुखार पर आपात बैठक के बाद कहा कि इस बीमारी से बहुत अधिक प्रभावित हुए देशों- गुयाना, लाइबेरिया और सियरा लियोन में मामलों की संख्या में तेज वृद्धि होने की वजह से यहा की स्थिति अभी भी गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. इसी दौरान अफ्रीकी संघ आयोग के प्रमुख ने कहा कि वह इबोला से प्रभावित लाइबेरिया, सियरा लियोन और गुयाना में एक हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को भेजेगा. एन दलामिनी जुमा ने फ्रीटाउन में उक्त बातें कही. डब्ल्यूएचओ के अलर्ट डिवीजन की प्रमुख इसाबेल नट्टल ने कहा कि पिछले सात दिनों में ही 976 मामले सामने आ चुके हैं. कहा कि दिसंबर की शुरुआत तक हम उम्मीद करते हैं कि इसमें कुछ झुकाव देखने को मिलेगा. एक नजर10,000 लोगों में फैल चुका है यह बीमारी4900 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत976 मामले एक हफ्ते में आये हैं सामने 600 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ तैनात न्यू यार्क सिटी के डॉक्टर की जांच के नतीजे पॉजिटिवन्यू यार्क. गिनी में इबोला मरीजों का इलाज कर पिछले सप्ताह अमेरिका लौटे एक डॉक्टर की इस वायरस के संक्रमण के लिए की गयी जांच के नतीजे पॉजिटिव आये हैं. न्यू यार्क शहर में इबोला का यह पहला मामला है. बेलवुए अस्पताल में 33 वर्षीय क्रेग स्पेंसर को अलग थलग रखा गया है. बेलवुए सहित आठ अस्पतालों में इबोला के मरीजों के इलाज के लिए विशेष सुविधाएं है. ‘सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन’ (सीडीसी) की टीम ने इस सप्ताह के शुरू में घोषित किया था कि इस अस्पताल में इबोला के मरीजों के इलाज की बेहतरीन तैयारी और उचित नियमन व्यवस्था है. इबोला से लड़ने के लिए स्टाइलियानिडेज नियुक्त यूरोपीय संघ के नेताओं ने इबोला की रोकथाम और उसे नियंत्रित करने के प्रयासों में समन्वय के लिए साइप्रस के क्रिस्टोस स्टाइलियानिडेज को नियुक्त किया है. इस बीमारी से पश्चिम अफ्रीका में करीब 4,900 लोगों की जान चली गयी है. यूरोपीय संघ के प्रमुख हर्मेन वेन रोम्पुई ने इसकी पुष्टि की है. यूरोपियन संसद में स्टाइलियानिडेज ने पिछले माह अपने नामांकन की पुष्टि के दौरान बहस में कहा था कि वह जमीनी स्तर पर स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिमी अफ्रीका जाने को तैयार हैं. माली में भी इबोला का पहला मामलामाली में इबोला वायरस के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि कर दी गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुयाना से यहां आयी दो वर्षीय बच्ची इबोला वायरस से पीडि़त है. बच्ची को बुधवार को पश्चिमी शहर केयस के एक अस्पताल लाया गया, जहां उसके इबोला वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें