35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में आज उमड़ेगी भीड़

दिल्ली से लेकर मथुरा तक के सामान से अटे पड़े हैं बाजार लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली को लेकर राजधानी में मेन रोड, अपर बाजार, रातू रोड, डोरंडा, लालपुर, कचहरी, बूटी मोड़, बिरसा चौक, हिनू, सेक्टर टू धुर्वा और नामकुम सहित कई जगहों पर दीपावली का बाजार सजा है. गुरुवार को लोग श्रीलक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, रंग-बिरंगे […]

दिल्ली से लेकर मथुरा तक के सामान से अटे पड़े हैं बाजार लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली को लेकर राजधानी में मेन रोड, अपर बाजार, रातू रोड, डोरंडा, लालपुर, कचहरी, बूटी मोड़, बिरसा चौक, हिनू, सेक्टर टू धुर्वा और नामकुम सहित कई जगहों पर दीपावली का बाजार सजा है. गुरुवार को लोग श्रीलक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, रंग-बिरंगे दीप, फूल व प्रसाद की खरीदारी करेंगे. इस वर्ष कोलकाता, वाराणसी आदि जगहों की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. स्थानीय मूर्तिकारों की मूर्तियां भी बाजार में उपलब्ध हैं. मूर्तिकार राजेश ने कहा कि कई महीनों की मेहनत से प्रतिमा तैयार की गयी है. प्रतिमा की बिक्री बेहतर है. पूजा के सामान दिल्ली, कोलकाता, वृंदावन, मथुरा व वाराणसी आदि जगहों से मंगाये गये हैं. बाजार में साधारण, डिजाइनर और साज-सज्जावाले दीये भी उपलब्ध हैं. दुकानदार अमित गुप्ता ने कहा कि पूजन सामग्री की बिक्री बेहतर हो रही है. …………….कीमत जानिए (रुपये में)मूर्ति 50 रुपये से 2000 तकलक्ष्मी-गणेश की माला : पांच से 800 रुपये कलश : 45-300 यंत्र : 21 -75 दीया: 05-180 वंदनवार : 40-450 मंगल कलश :10-50 वस्त्र : 10-150 लहंगा : 10-350 अल्पना सफेद :10-25 कलश : 08-10 घरौंदा : 50-800 लड्डू : 100-300 मोमबत्ती : 05-100 मिट्टी व प्राकृतिक वस्तुओं से खासा लगाव रहा है मां लक्ष्मी का आचार्य जयनारायण पांडे ने कहा कि मां लक्ष्मी का मिट्टी व प्राकृतिक से संबंध रहा है. वे समुद्र मंथन के समय जमीन से ही उत्पन्न हुई थीं. इस कारण उनकी पूजा में मिट्टी के दीये, कलश व घरौंदा आदि को प्राथमिकता दी जाती है. इससे मां प्रसन्न होती हैं. वह भक्तों को एक सीख भी देती हैं कि हमेशा अपनी मिट्टी से जुड़े रहो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें