रांची. मोरहाबादी में बनाये गये वेंडर मार्केट में दुकानदारों को स्थल का आवंटन किया गया. मंगलवार को निगम सभागार में ई लॉटरी के माध्यम से 161 दुकानदारों को स्थल आवंटित किये गये. इस मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि सभी दुकानदार निर्धारित जगहों पर दुकान लगायें. वहां उन्हें जो भी कमी महसूस होगी, आनेवाले दिनों में निगम उसे दूर करेगा. वहीं, जो वेंडर इस लॉटरी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाये, उनके शेष दुकानों का आवंटन जल्द किया जायेगा. लॉटरी की इस प्रक्रिया पर किसी प्रकार का सवाल न खड़ा हो, इसके लिए सबसे पहले सभी दुकानदारों का रजिस्ट्रेशन किया गया. फिर सभी के बीच ई-लॉटरी प्रक्रिया रेंडमाइजेशन तकनीक से की गयी. लॉटरी होने के तुरंत बाद दुकानदारों को फाइनल आवंटित सूची दिखायी गयी.
वेंडर मार्केट में सुविधाएं
1.36 करोड़ की लागत से शेडनुमा वेंडर मार्केट का निर्माण किया गया है. इसमें 218 दुकानदारों के बैठने की व्यवस्था है. इस मार्केट में पेयजल व शौचालय की व्यवस्था है. साथ ही यहां आनेवाले लोगों के लिए वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था है.मुख्य द्वार पर दुकानदारों ने किया हंगामा
दुकानदार दिन के 10 बजे ही नगर निगम भवन के मुख्य गेट के समीप पहुंच गये थे. यहां दुकानदारों ने नारेबाजी की. दुकानदारों का कहना था कि 202 दुकानदारों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन, निगम ने सिर्फ 169 दुकानदारों को ही चिह्नित किया है. ऐसे में निगम सभी को दुकानें आवंटित करे. साथ ही मार्केट के अंदर खाद्य पदार्थ बेचने वाले व फल-सब्जी बेचने वालों को अलग-अलग जगह दे. इस पर अपर प्रशासक संजय कुमार ने कहा कि दुकानदारों की जायज मांगें पूरी की जायेंगी. इसके बाद दुकानदार लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है