28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़कों के लिए भी नर्सिग कॉलेज खुलेगा : मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का शुभारंभ रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अब तक राज्य में लड़कियां नर्सिग का प्रशिक्षण लेती थी. सरकार राज्य में लड़कों के लिए भी नर्सिग कॉलेज खोलेगी. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शुभारंभ पर सोमवार को आर्चरी ग्राउंड में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा : इस योजना […]

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का शुभारंभ
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि अब तक राज्य में लड़कियां नर्सिग का प्रशिक्षण लेती थी. सरकार राज्य में लड़कों के लिए भी नर्सिग कॉलेज खोलेगी. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के शुभारंभ पर सोमवार को आर्चरी ग्राउंड में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा : इस योजना के तहत स्कील डेवलपमेंट का प्रशिक्षण देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.
राज्य के 25 हजार युवाओं को इस वर्ष प्रशिक्षित किया जायेगा. राज्य सरकार हर व्यक्ति को नौकरी नहीं दे सकती है. परंतु इस प्रशिक्षण के माध्यम से हम उन्हें इतना योग्य बनायेंगे कि नौकरी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
प्रशिक्षण के पश्चात विभिन्न नगर निकाय व्यवसाय के लिए दो से 10 लाख की राशि ऋण के रूप में भी उपलब्ध करायेगी. उन्होंने कहा : एक साल में हमारी सरकार ने राज्य में जितना काम किया है, उतना पिछले 14 सालों में नहीं हुआ. राज्य की महिलाओं के लिए नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गयी है.
स्टॉलों पर लगी युवाओं की भीड़
योजना के शुभारंभ पर प्रशिक्षण के लिए चयनित संस्थान जनहित सांस्कृतिक कला केंद्र, जन जागरण केंद्र, टेलीमेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, द इंस्टीटय़ूट ऑफ कंप्यूटर एकाउंट्स, सिक्यूरिटी स्कील काउंसिल लिमिटेड, विवेकानंद पर्यावरण एवं आरोग्य मिशन, डाटाप्रो कंप्यूटर, श्रीराम न्यू होराइजन, ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्‍नोलॉजी, माइका एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड,फ्रंटलाइन ग्लोबल सर्विस, वीएलसीसी हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन, अंटस कंस्लटिंग प्राइवेट लिमिटेड, एसएन सिन्हा इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, वेंचर टेक्नोलॉजी, फोकस स्कील प्रो प्राइवेट लिमिटेड की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. युवाओं को इन स्टॉलों पर प्रशिक्षण की जानकारी दी जा रही थी.
‘‘यूपीए सरकार का शासनकाल राज्य का गोल्डेन पीरियड रहा है. नगर विकास विभाग ने इस दौरान राजधानी सहित अन्य नगर निकायों को कई चीजों की सौगात दी है.
सुरेश पासवान, नगर विकास मंत्री
‘‘योजना के तहत 25 हजार युवाओं को 15 ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस योजना के तहत 2017 तक 3.50 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा.
अजय कुमार सिंह, सचिव, नगर विकास
योजना का व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जायेगा. इसके लिए हम शहर के विभिन्न सड़कों पर स्टॉल लगा कर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे.
मनोज कुमार, सीइओ, नगर निगम
मेयर, डिप्टी मेयर चले गये पार्षदों की उपस्थिति भी कम रही
कार्यक्रम का समय 11 बजे से निर्धारित था. मेयर व डिप्टी मेयर 11 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये थे. परंतु मुख्यमंत्री के आने में विलंब को देखते हुए दोनों चले गये. निगम के 55 पार्षदों में भी मात्र 20 पार्षदों ने ही भागीदारी निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें