ओरमांझी.
झारखंड पब्लिक हाई स्कूल व एसबी इंटर कॉलेज मनातू का 15वां वार्षिक उत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीएम एनएचआइडीसीएल मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे के जीएम सुबोध कुमार व विद्यालय के सचिव रामलखन महतो ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. श्री कुमार ने कहा कि 15 वर्ष के कार्यकाल में झारखंड पब्लिक हाई स्कूल ने आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहा है. कार्यक्रम में प्राचार्य संजय श्रीवास्तव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर अपनी उपलब्धियां गिनायी. अतिथियों ने मैट्रिक व इंटर 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. वहीं स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर निदेशक बीरेंद्र बंसवार, जिप सदस्य सरिता देवी, जयगोविंद साहू, दिगंबर महतो, नकुल प्रसाद, सुमिता कुमारी, बीरेंद्र कुमार महतो, गीता रजनी कुजूर आदि मौजूद थे.1- वार्षिक समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मानित 2025 मैट्रिक, इंटर के टॉपर छात्र-छात्राएं.
2-रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

