ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग रांची. ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में किया गया, जहां हमारे साथ थीं वास्तुविद रेणु शर्मा. उन्होंने घर में समृद्धि के लिए दीपावली के मौके पर वास्तु के अनुकूल घर सजाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि घर में मंगलकारी चिह्न का उपयोग त्रि-ऊर्जा यंत्र के रूप में करें. इस यंत्र में स्वास्तिक ओम व त्रिशूल का विशेष प्रभाववाले चिह्न होते हैं. इस चिह्न के ऊपर पिरामिड बना होता है, जो इसे और अधिक ऊर्जावान बनाता है. इसका प्रयोग घर के मुख्य द्वार पर दोनों तरफ अंदर और बाहर से करें. घर की उत्तर दिशा में तांबे का या काले रंग का कछुवा तांबे के प्लेट पर रखें. स्फटिक से बनी वस्तु जैसे पिरामिड, श्री यंत्र, गणपति स्फटिक वॉल, एजुकेशन टॉवर, कछुआ, मछली, पक्षियों का जोड़ा आदि को सजाने से घर में स्नेह बढ़ता है और संबंध प्रगाढ़ होते हैं. घर में लाइट की सजावट दिशा व उसके ग्रह के अनुकूल करें, जैसे उत्तर दिशा में नीले रंग, उत्तर-पूर्व में पीले रंग, पूर्व में हरा रंग, दक्षिण-पूर्व में भी हरा रंग, दक्षिण में लाल, दक्षिण पश्चिम में पीला, पश्चिम में पीला, उत्तर-पश्चिम में बहुरंगी का प्रयोग करें. घर के मुख्य दरवाजे के हैंडल पर तीन चीनी सिक्के, लाल रंग के रिबन अंदर की ओर से लगायें. बाहर से लाल रंग के रिबन से बंधा तीन घंटी को लगायें. तिजोरी या कैश बाक्स में लाल रंग के कपड़े में तीन चीनी सिक्के बांध कर रखें. रत्नों का पौधा (परिजात वृक्ष) को भी बैठक कक्ष में रखें. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति मुख्य द्वार के पास रखें. मुख्य द्वार के ऊपर शुभ स्वास्तिक लाभ का उपयोग करें. पूजा स्थान या बैठक कक्ष के उत्तर-पूर्व कोने में अष्ट विनायक श्री गणेश का फोटो लगाया जा सकता है.
BREAKING NEWS
वास्तु के अनुकूल करें घर की सजावट
ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग रांची. ऑनलाइन वास्तु काउंसलिंग का आयोजन शुक्रवार को प्रभात खबर कार्यालय में किया गया, जहां हमारे साथ थीं वास्तुविद रेणु शर्मा. उन्होंने घर में समृद्धि के लिए दीपावली के मौके पर वास्तु के अनुकूल घर सजाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि घर में मंगलकारी चिह्न का उपयोग त्रि-ऊर्जा यंत्र के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement