रांची : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने आम लोगों से अपील की है कि राज्य को स्वच्छ बनाना है. स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को इसमें शामिल होना चाहिए. हम शपथ लें कि हम न तो गंदगी करेंगे और न ही किसी को गंदगी करने देंगे. राज्यपाल डॉ अहमद मंगलवार को राजभवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
राज्यपाल ने कहा कि पूरे राज्य को स्वच्छता अभियान में शामिल होना है और इस अभियान में झारखंड देश भर में अव्वल आये. इसके लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर चलना है. हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है कि वह अपने घर की तरह अपने आसपास के जगहों, तालाबों, सड़कें, मैदान, मोहल्ला को साफ रखें. उन्होंने राज्य के आला अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस सिलसिले में अधिकारियों की बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का विचार स्वच्छ भारत का था. इसलिए दो अक्तूबर को पूरे राज्य में भी स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा.
