रांची : कोकर स्थित साधु मैदान के सामने मंगलवार की देर रात लगभग 12.15 बजे तेज रफ्तार से लालपुर से कोकर की ओर जा रही इंडिगो सीएस कार (जेएच-01बीएफ-1579) एक पोल से टकरा कर दो फाड़ हो गयी. इस हादसे में कार में बैठे दो लोग घायल हो गये.
घायलों में ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. वाहन के पोल से टकरा जाने से तार टूट गये और इलाके में अंधेरा पसर गया. इधर, सूचना मिलते ही स्थानीय लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को कार से निकाला और रिम्स पहुंचाया. बताया जाता है कि वाहन चला रहा व्यक्ति नशे की हालत में कार चला रहा था. दोनों घायल कहां के रहनेवाले हैं, पुलिस इसकी जानकारी ले रही है. पुलिस के अनुसार, एक घायल की स्थिति गंभीर है. उसके सिर और चेहरे पर चोट हैं और एक हाथ टूट चुका है.