रांची: नगर निगम सीइओ मनोज कुमार के निर्देश पर सोमवार को निगम के अमीनों ने बकरी बाजार स्थित निगम के खाली भूखंड की मापी की. मापी के दौरान अमीनों ने यह पाया कि बाजार के पश्चिमी भाग में बनाये गये बिहारी धर्मशाला ने 1800 वर्गफीट जमीन पर अतिक्रमण किया है.
यहां दीवार खड़ी कर एसबेस्टर्स का मकान बना दिया गया है. इसके अलावा एक व्यक्ति ने भी अस्थायी मकान का निर्माण किया है.
दुकान लगायी किराये पर
मैदान के पूर्वी छोर पर नगर निगम द्वारा बंदोबस्त की गयी जमीन को रमेश मोदी व सुरेश मोदी ने किराये पर लगा दिया है. सोमवार को अमीनों के जांच के क्रम में उक्त मामला सामने आया. अमीनों ने यहां जांच के दौरान पाया कि इन दोनों ने अपनी-अपनी दुकानों को किसी तीसरे व्यक्ति को किराये पर दे दिया है. दुकान किराये पर लगाने व धर्मशाला मामले पर जल्द ही उन्हें नोटिस जारी किया जायेगा.

