रांची: राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता के निर्देश पर रांची नगर निगम के सीइओ दीपांकर पंडा ने शहर की नालियों पर किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है. निगम सीइओ ने इसके लिए अभियंताओं की टीम का गठन भी किया है. यह टीम 12 जून से शहर की नालियों पर किये गये किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को हटायेगी.
दुकानदारों पर भी कार्रवाई
नगर निगम सीइओ ने वैसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई का निर्देश दिया है, जिनकी ओर से दुकान के कचरे को नाली में डाल दिया जाता है.
निगम सीइओ ने इसके लिए एटूजेड प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वैसे दुकानदारों को चिह्न्ति कर उनसे जुर्माने की वसूली करें, जो खुला में कचरा फेंकते हैं. उन्होंने सड़क पर बिल्डिंग मेटेरियल गिरानेवालों पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.