Advertisement
रांची : आज खुला रहेगा राजभवन उद्यान
रांची : आम लोगों के भ्रमण के लिए 23 फरवरी (रविवार ) को राजभवन उद्यान खुला रहेगा. स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों सहित आम लोग राजभवन के गेट नंबर दो से नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं. उद्यान तीन बजे तक खुला रहेगा, जबकि प्रवेश ढाई बजे तक ही होगा. आवश्यक सुरक्षा जांच के बाद लोग अंदर प्रवेश […]
रांची : आम लोगों के भ्रमण के लिए 23 फरवरी (रविवार ) को राजभवन उद्यान खुला रहेगा. स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों सहित आम लोग राजभवन के गेट नंबर दो से नि:शुल्क प्रवेश कर सकते हैं. उद्यान तीन बजे तक खुला रहेगा, जबकि प्रवेश ढाई बजे तक ही होगा.
आवश्यक सुरक्षा जांच के बाद लोग अंदर प्रवेश कर सकेंगे. उद्यान में लोग गुलाब के एक हजार से अधिक किस्म, मौसमी फूल, रूद्राक्ष के पेड़, पीला बांस सहित कई फूल, पौधे व फव्वारा देख सकेंगे. युद्ध में उपयोग आये टैंक को भी देख सकेंगे. मालूम हो कि राजभवन उद्यान दो फरवरी से 16 फरवरी तक खुला रखना था, लेकिन उपराष्ट्रपति वेंकैया नाडयू के 16 फरवरी को राजभवन में आने व सुरक्षा कारणों से उद्यान को आम लोगों के लिए 15 फरवरी तक ही खुला रखा गया. 16 फरवरी की जगह उद्यान को 23 फरवरी को खोलने की घोषणा की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement