Advertisement
रांची : बालू ट्रक के संचालक 24 को राजभवन के समक्ष धरना देंगे
रांची : राजधानी में बालू ट्रक संचालकों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. इधर, हड़ताल की वजह से बाजार में बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी है. तीन हजार रुपये में मिलनेवाला एक टर्बो ट्रक बालू पांच हजार रुपये में मिल रहा है. रांची जिला बालू ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया […]
रांची : राजधानी में बालू ट्रक संचालकों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. इधर, हड़ताल की वजह से बाजार में बालू की कालाबाजारी शुरू हो गयी है. तीन हजार रुपये में मिलनेवाला एक टर्बो ट्रक बालू पांच हजार रुपये में मिल रहा है.
रांची जिला बालू ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि कोकर में शुक्रवार को एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें तय हुआ कि 24 फरवरी को बालू ट्रक एसोसिएशन द्वारा राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. राज्यपाल को मांग पत्र भी सौंपा जायेगा. रांची जिला बालू ट्रक एसोसिएशन का दावा है कि सभी 500 ट्रक के संचालक हड़ताल पर है. हालांकि रात में कोकर, लालपुर, रातू रोड व बिरसा चौक में बालू की ढुलाई की जा रही है. इस संबंध में एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप साहू का कहना है कि कुछ इक्के-दुक्के लोग ऐसा कर रहे होंगे. एसोसिएशन के लोग ऐसा नहीं कर रहे हैं.
क्या हैं मांगें : एसोसिएशन की मांगों में सरकारी दर पर घाट पर चालान की व्यवस्था करने, वाहन मालिकों को प्रशासन द्वारा परेशान न करने, विभाग द्वारा लगायी जाने वाली जुर्माना राशि कम करने, बालू गाड़ी की जांच एवं पकड़ने का अधिकार संबंधित विभाग को ही देने, थाना द्वारा वाहन मालिकों का भयादोहन बंद करने जैसे मांग शामिल हैं. साथ ही बालू घाटों की जिम्मेवारी पूर्ण रूप से ग्राम सभा को देने व बालू की लोडिंग की जवाबदेही स्टॉकिस्ट को ही देने की मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement