Advertisement
रांची : एचइसी के वेलनेस सेंटर में डॉक्टरों की कमी के कारण कई विभाग बंद
रांची : रिटेंशन नहीं मिलने के कारण एचइसी के वेलनेस सेंटर में चिकित्सकों की कमी हो गयी है. चिकित्सकों की कमी के कारण इएनटी एवं पैथोलॉजी समेत कई विभाग बंद हैं. वहीं वेलनेस सेंटर शुरू होने के समय से ही सर्जन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं है. नेत्र विभाग में मात्र एक चिकित्सक डॉ ओपी […]
रांची : रिटेंशन नहीं मिलने के कारण एचइसी के वेलनेस सेंटर में चिकित्सकों की कमी हो गयी है. चिकित्सकों की कमी के कारण इएनटी एवं पैथोलॉजी समेत कई विभाग बंद हैं.
वहीं वेलनेस सेंटर शुरू होने के समय से ही सर्जन एवं शिशु रोग विशेषज्ञ नहीं है. नेत्र विभाग में मात्र एक चिकित्सक डॉ ओपी सिंह हैं. वह भी प्रतिदिन नहीं आते हैं. वे कांट्रैक्ट पर हैं. सेंटर में सुधीर अग्रवाल तकनीशियन थे, जो दो माह पूर्व रिटायर हो गये. इसीजी में मात्र एक डॉक्टर कार्यरत हैं. उनके अवकाश पर चले जाने पर इसीजी बंद हो जाता है.
वेलनेस सेंटर में तीन फार्मासिस्ट थे. इसमें से एक कांट्रैक्ट पर थे, जिन्हें हटा दिया गया. अब दो बच गये हैं. यदि एक अवकाश पर चले जाते हैं, तो ड्यूटी पर एक फार्मासिस्ट के रहने के कारण मरीजों को परेशानी होती है.
वर्तमान में इएनटी विभाग में एक भी चिकित्सक नहीं हैं. तीन माह से इएनटी विभाग बंद है, क्योंकि न तो चिकित्सकों की बहाली हुई और न ही डॉ एके झा को रिटेंशन दिया गया. तीन माह पूर्व ही श्री झा का रिटेंशन समाप्त हो गया है. पैथोलॉजी इंचार्ज अनुलेखा मुखर्जी रिटेंशन पर थीं, उनका भी रिटेंशन दो माह पूर्व समाप्त हो गया. कामगारों का कहना है कि प्रबंधन न तो चिकित्सकों की बहाली कर रहा है और न ही रिटायर हो रहे चिकित्सकों को रिटेंशन दे रहा है. इस तरह से वेलनेस सेंटर चलाने से तो अच्छा है कि इसे बंद कर दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement