रांची : सामाजिक संस्था पाराडाइज ने रविवार को रांची के बरियातू स्थित एकल विद्यालय के एकल ग्राम संगठन को 1.30 लाख रुपये से अधिक की मदद की. इसके अलावा संस्था की ओर से गांव से आये बच्चों को दोपहर का भोजन भी कराया गया.
संस्था की ओर से एकल संगठन को मदद के रूप में एक कंप्यूटर (सीपीयू के साथ), ऑफिस चेयर, वाटर प्यूरीफायर, बैटरी, इन्वर्टर, प्रोजेक्टर और फ्लोर मैट दिया गया.
मालूम हो पाराडाइज संस्था की ओर से इससे पहले भी कई संगठनों को मदद की गयी है. पिछले दिनों बरियातू स्थित गुरुनानक होम फॉर हैंडीकैप्ड चिल्ड्रेन को 1.40 लाख रुपये के सामान उपलब्ध कराये थे.