बेड़ो : रांची-लोहरदगा मार्ग पर दिघिया मिशन के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक बुधराम उरांव (18 वर्ष, पिता नथु उरांव) गांव डोला, इटकी का निवासी था. वहीं घायल सुमन भगत (18 वर्ष) व नारायण उरांव (16 वर्ष) टिकराटोली, बेड़ो के रहनेवाले हैं.
Advertisement
बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल
बेड़ो : रांची-लोहरदगा मार्ग पर दिघिया मिशन के समीप शनिवार की दोपहर दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक बुधराम उरांव (18 वर्ष, पिता नथु उरांव) गांव डोला, इटकी का निवासी था. वहीं घायल सुमन भगत (18 वर्ष) व नारायण उरांव (16 […]
जानकारी के अनुसार बुधराम उरांव अपनी बेटी प्रिया कुमारी की छठी का नेवता देने भाई के ससुराल चचकोपी गया था. वहां से अपने गांव लौट रहा था. वहीं सुमन भगत व नारायण उरांव लोहरदगा मेहमानी जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी पहुंचाया. बुधराम का शव थाना ले आयी.
ट्रैक्टर के धक्के से दो जख्मी
रातू. रिंग रोड पर गायत्री नगर के समीप शनिवार की शाम ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. इनमें अमृत कुजूर के दोनों पैर की हड्डी टूट गयी गयी है, वहीं बिनोद के हाथ में चोट आयी है. बताया गया कि बाइक (टीएन77जे-1785) से श्री वोरवेल मुरुगन के कर्मचारी अमृत व बिनोद फुटकलटोली की ओर से तिलता की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे बिना नंबर के ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर पड़े. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस बुला कर घायलों को रिम्स भेजा. सूचना पर गश्ती दल के प्रभुवन कुमार ट्रैक्टर व बाइक जब्त कर थाना ले आये.
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
बेड़ो. हरिहरपुर जामटोली गांव के समीप बेड़ो साईं मंदिर मार्ग में शनिवार की शाम स्कूटी सवार ने मुन्ना कुमार (28 वर्ष) नामक युवक को टक्कर मार दी. जिससे उसका एक पैर टूट गया. वहीं स्कूटी से गिरने से जगमोहन गोप (26 वर्ष) भी जख्मी हो गया. मुन्ना ककरिया व जगमोहन ताबेरखुर्द लापुंग का रहनेवाला है. सीएचसी में उपचार के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया.
कार दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन घायल
चान्हो. एनएच-75 पर पंडरी के निकट शनिवार की सुबह कार दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. इनमें गढ़वा के केरवा निवासी पति-पत्नी भिखारी उपाध्याय (50) व संजू देवी (40) तथा उनका पुत्र आशीष कुमार (25) शामिल हैं. इन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार सभी किसी चिकित्सक से मिलने रांची जा रहे थे. कार आशीष कुमार चला रहा था. पंडरी के निकट खराब सड़क व तेज गति के कारण कार असंतुलित होकर रांग साइड में सड़क किनारे बरगद के पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार (जेएच01बीएन-8333) के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये.
वहां मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला व मांडर से 108 एंबुलेंस बुला कर घायलों को रिम्स भिजवाया. ग्रामीणों के अनुसार पंडरी के निकट एनएच-75 को आधा-अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है. जिससे बीच सड़क में कई गड्ढे हो गये हैं. इन्हीं गड्ढों के कारण यहां आये दिन दुर्घटना हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement