37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू रांची में, आइआइएम के कार्यक्रम में होंगे शामिल

रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 16 फरवरी (रविवार) को अपराह्न डेढ़ बजे रांची पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगे. इसके बाद आइआइएम द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर लीडरशिप पॉलिसी एंड गवर्नेंस के तहत नेतृत्व क्षमता व सुशासन विषय पर व्याख्यान देंगे. यह कार्यक्रम मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में दिन के साढ़े चार बजे […]

रांची : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 16 फरवरी (रविवार) को अपराह्न डेढ़ बजे रांची पहुंचेंगे. वे एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगे. इसके बाद आइआइएम द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी सेंटर फॉर लीडरशिप पॉलिसी एंड गवर्नेंस के तहत नेतृत्व क्षमता व सुशासन विषय पर व्याख्यान देंगे. यह कार्यक्रम मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में दिन के साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक होगा.

इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, आइआइएम के अध्यक्ष प्रवीण शंकर पांड्या, आइआइएम रांची के निदेशक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह व कन्वेनर गौरव मराठे विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. व्याख्यानमाला के समापन के बाद उपराष्ट्रपति राजभवन लौट जायेंगे. रात्रि विश्राम के बाद वे 17 फरवरी को जमशेदपुर चले जायेंगे.

वहां टाटा स्टील के एक समारोह में हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार, इस समारोह में उपराष्ट्रपति टिकट भी जारी करेंगे. इसके बाद रांची लौटेंगे और फिर नयी दिल्ली लौट जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें