17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : उपराष्ट्रपति के दौरे की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के 16 व 17 फरवरी के झारखंड कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने बैठक कर अफसरों को उनके कार्यक्रम को दौरान सारी सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि उनके आगमन व प्रस्थान के बीच प्रोटोकॉल पर खास ध्यान दिया […]

रांची : मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के 16 व 17 फरवरी के झारखंड कार्यक्रम की समीक्षा की. उन्होंने बैठक कर अफसरों को उनके कार्यक्रम को दौरान सारी सुविधाएं दुरुस्त रखने को कहा है. मुख्य सचिव ने कहा कि उनके आगमन व प्रस्थान के बीच प्रोटोकॉल पर खास ध्यान दिया जाये. मुख्य सचिव ने प्रशासनिक तैयारियों की भी समीक्षा की. उन्होंने अफसरों को बताया कि उप राष्ट्रपति 16 फरवरी को दिन के 2.10 बजे रांची पहुंचेंगे. 17 फरवरी को वह जमशेदपुर जायेंगे.
अफसरों की जिम्मेवारी तय की : मुख्य सचिव ने उप राष्ट्रपति के रांची और जमशेदपुर के कार्यक्रम को लेकर उनकी सुरक्षा की भी समीक्षा की. उनके 16 फरवरी के राजभवन में ठहरने से लेकर कार्यक्रम में भाग लेने तक के लिए अफसरों को कई आवश्यक निर्देश दिये.
अफसरों को अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गयी. वहीं कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सीय व्यवस्था, पेयजल एवं अग्निशमन सहित अन्य व्यवस्था पर ध्यान रखने का निर्देश दिया. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर शहर की साफ-सफाई कराने को कहा गया है. कार्यक्रम के मिनट टू मिनट, डायस प्लान के साथ राष्ट्रगान आदि पर भी अफसरों को निर्देश दिये गये.
मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित आइआइएम के प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से टाटा स्टील के प्रतिनिधियों व जमशेदपुर जिला प्रशासन को भी कई निर्देश दिये. उन्होंने उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार क्या करना है, इसकी जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें