Advertisement
कांग्रेस का सदस्यता अभियान 12 से, दूसरे दलों से आनेवाले नेता को दो वर्ष तक पद नहीं
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 12 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत आमजनों को सदस्य बनाया जायेगा. सदस्यता अभियान की लॉचिंग के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 12 फरवरी से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जायेगी. इसके तहत आमजनों को सदस्य बनाया जायेगा.
सदस्यता अभियान की लॉचिंग के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, मोर्चा संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, जोनल को-आर्डिनेटर भी मौजूद रहेंगे. यह निर्णय सोमवार को सदस्यता अभियान को लेकर कांग्रेस भवन में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने की. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो लोग दूसरे दलों से पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, वे सदस्यता प्रभारी आलोक दूबे के समक्ष आवेदन देंगे एवं दो साल तक बिना पद के पार्टी की सेवा करेंगे.
साथ ही तीन वर्षों तक किसी भी चुनाव के लिए टिकट की मांग नहीं करेंगे. वहीं दूसरी तरफ बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी कि जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, ऐसे लोगों को कम से कम पांच वर्षों तक पार्टी में शामिल नहीं किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूरे राज्य में सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाया जायेगा और आमजनों को कांग्रेस से जोड़ा जायेगा. 21वीं शताब्दी में युवाओं की राजनीति में बढ़ती रूचि को देखते हुए युवा वर्ग को कांग्रेस की नीतियों एवं सिद्धांतों से अवगत कराया जायेगा.
प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि सदस्यता अभियान के शुभारंभ में समाज के महत्वपूर्ण व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जायेगा एवं उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी जायेगी. जिला, प्रखंड, पंचायत एवं गांवों में शिविर लगा कर सदस्य बनाये जाने की योजना है. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर, संजय लाल पासवान, सदस्यता अभियान के प्रभारी आलोक दूबे, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement