रांची : झारखंड के बुरुगुलिकेरा और लोहरदगा की घटना पर बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो ने चिंता व्यक्त की है. झाविमो ने हेमंत सरकार से राज्य में कानून व्यवस्था बहाल करने का मांग किया है.
रांची महानगर के अध्यक्ष (झाविमो) जितेंद्र वर्मा ने प्रेस-रिलीज जारी कर कहा कि बुरुगुलीकेरा नरसंहार एवं लोहरदगा की घटना ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. हेमंत सरकार को दिल्ली दौड़ के बजाय राज्य में कानून व्यवस्था बहाल करने पर ध्यान देना चाहिए.
जितेंद्र वर्मा ने कहा कि नयी सरकार के गठन के तुरंत बाद बुरुगुलीकेरा में नरसंहार एवं लोहरदगा जैसे जिले में कर्फ्यू लगना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य के हर जिलों में किसी खास मुद्दे को लेकर तनाव पूर्ण स्थिति बनी हुई है. सरकार कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे. राज्य की स्थिति कंट्रोल से बाहर होती जा रही है.
