27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो विलय का मामला : कांग्रेस-भाजपा में शह-मात का खेल, दोनों कर रहे इंतजार

रांची : झाविमो का भाजपा में विलय को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. अभी दोनों दल एक दूसरे की रणनीति को भांप रहे हैं. झाविमो भाजपा में विलय कर दोनों विधायकों के लिए फिलहाल रास्ता आसान नहीं बनाना चाहती है. दोनों विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने […]

रांची : झाविमो का भाजपा में विलय को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. अभी दोनों दल एक दूसरे की रणनीति को भांप रहे हैं. झाविमो भाजपा में विलय कर दोनों विधायकों के लिए फिलहाल रास्ता आसान नहीं बनाना चाहती है. दोनों विधायकों को कांग्रेस में शामिल होने की सहूलियत देने के फिराक में नहीं है. इधर, कांग्रेस भी विलय के बाद ही अपना पत्ता खोलना चाहती है. कांग्रेस अपने खेमा में दो विधायकों को कर संख्या बल बढ़ाना चाहती है.
दोनों विधायक साथ आयें, तो कांग्रेस की संख्या बढ़ कर 18 होगी. इसके बाद कांग्रेस यूपीए फोल्डर में राज्यसभा सीट पर भी दावा ठोक सकती है. कांग्रेस की दलील है कि झामुमो कांग्रेस को केंद्र में मजबूत करे. इसके लिए कांग्रेस राज्य में हेमंत सोरेन के हाथों सत्ता सौंपने की दुहाई भी दे रही है.
दोनों विधायक आये, तो एक को मिल सकता है मंत्री पद : झाविमो के दोनों विधायक साथ आये, तो एक को मंत्री पद मिल सकता है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल के बंटवारे में हो रही देरी के पीछे झाविमो में चल रहे उठापटक का भी मामला है. कांग्रेस कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ राज्य के राजनीतिक हालात पर भी नजर गड़ाये हुए है.
जल्द होगा कैबिनेट विस्तार दिल्ली में मंथन जारी : उरांव
इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार होगा़ दिल्ली से लौटे श्री उरांव ने कहा कि केंद्रीय आलाकमान मंत्री पद को लेकर मंथन कर रहा है. केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपनी भावना से अवगत करा देगा. कैबिनेट विस्तार में कहीं कोई गतिरोध नहीं है. गठबंधन के दल मिल बैठ कर सबकुछ तय कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें