रांची : महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
17 Jan, 2020 9:32 am
विज्ञापन
रांची : भाकपा (माले) राज्य कार्यालय में गुरुवार को कॉमरेड महेंद्र सिंह को उनके 16वें शहादत दिवस पर वामपंथी एवं प्रगतिशील नागरिकों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. राज्य कार्यालय की दीवार पर बनी प्रतिमा व उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाये गये. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य (भाकपा माले) शुभेंदु सेन […]
विज्ञापन
रांची : भाकपा (माले) राज्य कार्यालय में गुरुवार को कॉमरेड महेंद्र सिंह को उनके 16वें शहादत दिवस पर वामपंथी एवं प्रगतिशील नागरिकों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. राज्य कार्यालय की दीवार पर बनी प्रतिमा व उनकी तस्वीर पर फूल चढ़ाये गये. सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य (भाकपा माले) शुभेंदु सेन ने कहा महेंद्र सिंह के कार्य को भुलाया नहीं जा सकता है. वे हमेशा जनता की आवाज बनकर विधानसभा से लेकर सड़क तक उनकी आवाज उठाते रहते थे.
इस कारणों वे नौकरशाह, भ्रष्टाचार अौर घोटालेबाज के लिए सरदर्द बन चुके थे. इसी कारण आज के दिन 2005 को कुछ हत्यारों की मदद से उनकी हत्या करवा दी गयी. पत्रकार फैसल अनुराग ने कहा कि उन्होंने यहां की आवाज को नया तेवर और स्वर दिया. वशीर अहमद ने कहा कि स्व सिंह न सिर्फ राजनीतिक नेता बल्कि अपने चुनावी क्षेत्र और राजनीतिक दायरे से बाहर निकलकर आम जनता की आवाज माने जानेवाले पहले नेता थे. सभा को सुशांतो मुखर्जी , प्रफुल लिंडा , सुखनाथ लोहरा, दामोदर तुरी, अजब लाल सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव भुनेश्वर केवट ने की.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










