Advertisement
रांची : हाथियों से हुए नुकसान का सुदेश ने लिया जायजा
अनगड़ा : जंगली हाथियों के झुंड ने बरवादाग पंचायत के नया तोरांग में बुधवार की रात जम कर उत्पात मचाया. झुंड में लगभग 15 हाथी हैं. हाथियों ने आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर के अंदर रखे धान, चावल सहित अन्य अनाज को खाकर व रौंद कर नष्ट कर दिया. घर में सो […]
अनगड़ा : जंगली हाथियों के झुंड ने बरवादाग पंचायत के नया तोरांग में बुधवार की रात जम कर उत्पात मचाया. झुंड में लगभग 15 हाथी हैं.
हाथियों ने आधा दर्जन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर के अंदर रखे धान, चावल सहित अन्य अनाज को खाकर व रौंद कर नष्ट कर दिया. घर में सो रहे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचायी. हाथियों ने अर्पण कुजूर उर्फ माइकल, पुनीत कुजूर, इंद्रनाथ महतो सहित अन्य के घरों को क्षतिग्रस्त किया है.
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन किया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड अनगड़ा, सिल्ली व राहे प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में ही डेरा जमाया हुआ है. पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो तोड़ांग पहुंच हाथी प्रभावितों से मिले.
उन्होंने नुकसान का जायजा लिया तथा वन विभाग के अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों को मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया. मौके पर रेंजर आरके सिंह भी पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. वन विभाग के लोगों ने ग्रामीणों के बीच पटाखे, लाइट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement