14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : महिला वनकर्मी के प्रेमी पर हत्या का केस

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित अपार्टमेंट में रहनेवाली वनकर्मी सीमा की हत्या के मामले में लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. महिला के भाई आनंद कुमार ने केस दर्ज कराया है. जिसमें हत्या का आरोप सीमा के पुरुष मित्र और प्रेमी धनबाद निवासी सर्वेंदु दत्ता पर लगा है. वह […]

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के वर्द्धमान कंपाउंड स्थित अपार्टमेंट में रहनेवाली वनकर्मी सीमा की हत्या के मामले में लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. महिला के भाई आनंद कुमार ने केस दर्ज कराया है. जिसमें हत्या का आरोप सीमा के पुरुष मित्र और प्रेमी धनबाद निवासी सर्वेंदु दत्ता पर लगा है. वह पेशे से व्यवसायी है. आनंद का आरोप है कि सर्वेंदु दत्ता ने सीमा के साथ मारपीट की थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी.
पुलिस को आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि सर्वेंदु से महिला की दोस्ती ऑनलाइन हुई थी. सीमा के नाम पर एक फ्लैट वर्धमान कंपाउंड और दूसरा फ्लैट बूटी मोड़ के पास है. इसके अलावा उसके नाम से राजधानी में जमीन भी है. जांच में पता चला है कि सीमा ने वर्धमान कंपाउंड वाला फ्लैट सर्वेंदु के नाम पर कर दिया था. इसके साथ ही महिला के पति की मौत के बाद उसका संबंध मायके और ससुराल के लोगों से ठीक नहीं था. महिला को नौकरी उसके पिता के स्थान पर मिली थी.
जानकारी के मुताबिक सीमा ने पति की मौत के बाद उनके इंश्योरेंस और डेथ क्लेम से हासिल रुपये से ही फ्लैट खरीदा था. पुलिस केस दर्ज कर दो बिंदुओं पर जांच कर ही है.
पहला बिंदु यह कि कहीं महिला की हत्या संपत्ति विवाद में तो नहीं की गयी और इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया हो. दूसरा यह कि मॉर्निंग वाक के दौरान ही किसी वाहन चालक ने महिला को धक्का तो नहीं मारा, जिसके कारण मौत हो गयी. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की, लेकिन घटना के समय अंधेरा होने की वजह से स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. महिला मूल रूप से गढ़वा शहर की रहनेवाली थी. वह वर्तमान में वन विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी. महिला के पति की मौत पूर्व में पुणे में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. सीमा रोजाना मॉर्निंग वाक पर जाती थी.
शनिवार की सुबह भी करीब पांच बजे फ्लैट से निकली थी. इसी दौरान जख्मी हालत में हरिओम टावर से वर्धमान कंपाउंड जानेवाले रास्ते के किनारे पड़ी थी. कुछ लोगों ने देखा तो उसे इलाज के लिए ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद मृत घोषित कर दिया. महिला के सिर के साथ दूसरे हिस्से में गंभीर चोट लगने के निशान मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें