10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहर की दुनिया में भले ही मेरी पहचान झामुमो के विधायक की है, सदन के अंदर पक्ष-विपक्ष दोनों का हूं : स्पीकर

रांची : सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्ताव पर चंपई सोरेन ने समर्थन किया़ इसके बाद रवींद्रनाथ महतो के स्पीकर बनने कीऔपचारिकता पूरी हुई़ आसन ग्रहण करने के बाद स्पीकर ने कहा : आसन ग्रहण करने के पूर्व मैं तकनीकी रूप से किसी खास राजनीति दल से संबद्ध था,लेकिन आसन पर आते ही मेरी […]

रांची : सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रस्ताव पर चंपई सोरेन ने समर्थन किया़ इसके बाद रवींद्रनाथ महतो के स्पीकर बनने कीऔपचारिकता पूरी हुई़ आसन ग्रहण करने के बाद स्पीकर ने कहा : आसन ग्रहण करने के पूर्व मैं तकनीकी रूप से किसी खास राजनीति दल से संबद्ध था,लेकिन आसन पर आते ही मेरी वह राजनीतिक संबद्धता तकनीकी रूप से समाप्त हो गयी़
इस पद को आरंभ से ही निष्पक्षता का पर्यायवाची मानने कीपरंपरा रही है़ स्पीकर ने कहा : मैं संसदीय व्यवस्था के इस उच्च प्रतिमान के पालन का वचन सभा के तमाम सदस्यों को देता हू़ं सदन से बाहर की दुनियामें भले ही मेरी पहचान झामुमो के एक सदस्य के रूप में बनी रहेगी, लेकिन सदन के भीतर मेरे लिए न्याय के तराजू पर पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों का पलड़ाबराबर रहेगा़
विधानसभा अध्यक्ष श्री महताे ने कहा कि कुछ नये सदस्य चुन कर आये है़ं मेरे सामने कुछ ऐसे सदस्यों की संख्या भी कम नहीं है, जिनकाराजनीतिक कार्यकाल विधायक और सांसद के रूप में मेरी तुलना में बहुत लंबा है़ मैं ऐसे तमाम वरीय सदस्यों के मार्गदर्शन की अपेक्षा रखूंगा़ मेरे सामने दोऐसे सदस्य भी हैं, जिन्होंने अध्यक्ष के अासन को संपूर्ण निष्ठा से संभालने का काम किया़ संयोग से आज इनमें से एक आलमगीर आलम सत्ता पक्ष में हैंऔर सीपी सिंह प्रतिपक्ष में है़ं अध्यक्ष के रूप में दोनों का कार्यकाल शानदार रहा़ बाबूलाल मरांडी को राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त है, वोहमारे बीच है़ं स्टीफन मरांडी प्रोटेम स्पीकर रहे, वो हमारे अग्रज है़ं स्पीकर ने कहा : सदन के तमाम सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता हूं, आप सभी नेमुझे ऐसे महान दायित्व दिये़ अाप सभी के उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें