27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मुख्य सूचना व पांच सूचना आयुक्तों की होगी नियुक्ति

रांची : पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था सूचना आयुक्तों के सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा. इसके ठीक एक दिन बाद कार्मिक विभाग ने नोटिस जारी कर सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया है. एक मुख्य सूचना आयुक्त और पांच सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग आवेदन […]

रांची : पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था सूचना आयुक्तों के सभी रिक्त पदों को भरा जायेगा. इसके ठीक एक दिन बाद कार्मिक विभाग ने नोटिस जारी कर सूचना आयुक्तों की नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाया है.
एक मुख्य सूचना आयुक्त और पांच सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग आवेदन मांगा गया है. आवेदन पत्र में और लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना अनिवार्य है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तीन फरवरी 2020 है.
पांच पदों पर होगी नियुक्ति : राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के 10 पद हैं. वर्तमान में नौ पद रिक्त हैं. एकमात्र हिमांशु शेखर चौधरी सूचना आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं. वह कार्यवाहक मुख्य सूचना आयुक्त भी हैं. कार्मिक विभाग ने पांच सूचना आयुक्तों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है. तथा एक पद मुख्य सूचना आयुक्त के लिए आवेदन मंगाया है.
इन पदों के भर जाने के बाद चार सूचना आयुक्त के पद रिक्त रह जायेंगे. गौरतलब है कि दो जनवरी को कार्यवाहक सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर आयोग में रिक्त पदों को भरने का आग्रह किया था. मुख्य सूचना आयुक्त या राज्य सूचना आयुक्त के पद पर तीन साल की अवधि के लिए नियुक्ति होगी. 65 साल पूरा कर लेने पर चयनित आवेदक का कार्यकाल खत्म हो जायेगा.
क्या है योग्यता
मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्ति के लिए विधि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समाजसेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम या प्रशासन और शासन का व्यापक ज्ञान और अनुभव की योग्यता रखी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें