21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4000 करोड़ रुपये घटी सरकार की आमदनी, चालू वित्तीय वर्ष के बजट आकार में की गयी कटौती

शकील अख्तर, रांची : सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट आकार में 4083.56 करोड़ रुपये की कटौती कर दी है. इससे बजट का आकार 85,429 करोड़ से घट कर 81,345 करोड़ रुपये हो गया है. बजट अनुमान के मुकाबले राजस्व प्राप्तियों के ताजा अनुमान में कमी की वजह से एेसा किया गया है. बजट […]

शकील अख्तर, रांची : सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के बजट आकार में 4083.56 करोड़ रुपये की कटौती कर दी है. इससे बजट का आकार 85,429 करोड़ से घट कर 81,345 करोड़ रुपये हो गया है. बजट अनुमान के मुकाबले राजस्व प्राप्तियों के ताजा अनुमान में कमी की वजह से एेसा किया गया है. बजट में सरकार की आमदनी (राजस्व) और खर्च का अनुमान बराबर होता है.

नियमानुसार कुल आमदनी से ज्यादा खर्च नहीं किया जा सकता है. राज्य सरकार ने बीते साल जनवरी में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 85,429 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था. इसमें सरकार ने कर राजस्व (टैक्स रेवेन्यू) के रूप में 49850 करोड़, गैर-कर राजस्व (नॉन टैक्स रेवेन्यू) के रूप में 24508 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान किया था.

इसके अलावा पूंजी प्राप्तियों (कैपिटल रिसीट्स) के रूप में 11071 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान था. राज्य सरकार ने अपनी आमदनी की समीक्षा के दौरान यह पाया कि टैक्स और नॉन टैक्स मद में होनेवाली आमदनी में कोई खास अंतर नहीं है. जबकि, अनुमानित पूंजी प्राप्ति मद के 11071 के बदले सिर्फ 6893.63 करोड़ रुपये की ही आमदनी होने का अनुमान है. यानी चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार की कुल आमदनी 85,429 करोड़ रुपये से घट कर 81345.44 करोड़ रुपये हो जायेगी.

यानी चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार की कुल आमदनी 85,429 करोड़ रुपये से घट कर 81345.44 करोड़ रुपये हो जायेगी.
85,429.00 का बजट तय किया था सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिएकरोड़ रुपये 81,345.44करोड़ रुपयेहो गयी विभिन्न स्रोतों से
प्राप्त आय समीक्षा के दौरान सरकारी आमदनी का ताजा अनुमान (करोड़ में)
राजस्व मद पहले अब
कर राजस्व 49,850.00 49,850.00
गैर कर राजस्व 24,508.00 24,601.81
पूंजी प्राप्तियां 11,071.00 6,893.63

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें