Advertisement
रांची : पूर्व की सरकार के कार्यों पर श्वेत पत्र जारी करेंगे : सीएम हेमंत सोरेन
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस राज्य में पूर्व सरकार ने क्या सौंपा है, इस विषय पर श्वेत पत्र जारी करेंगे. उन चुनौतियों पर आगे बढ़ेंगे. बदलाव तेजी से होगा. राज्य की वित्तीय स्थिति हो चाहे अन्य मामलों पर सरकार के कार्यों पर एक रिपोर्ट बनेगी. श्री सोरेन ने यह बात […]
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस राज्य में पूर्व सरकार ने क्या सौंपा है, इस विषय पर श्वेत पत्र जारी करेंगे. उन चुनौतियों पर आगे बढ़ेंगे. बदलाव तेजी से होगा. राज्य की वित्तीय स्थिति हो चाहे अन्य मामलों पर सरकार के कार्यों पर एक रिपोर्ट बनेगी. श्री सोरेन ने यह बात अपने आवास में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति खराब करने के जिम्मेवार लोग अब निकल चुके हैं.
हम वित्तीय स्थिति को भी ठीक करेंगे और वादों को भी पूरा करेंगे. कैबिनेट की पहली बैठक से लोगों को पता चल गया होगा कि हमारा रुख क्या है. इस राज्य में रहनेवाले किसी भी धर्म या वर्ग के लोगों को परेशान करने वाली बातों को हम खत्म करेंगे. हर वो विषय चाहे किसान, महिला हो सब बातों को सरकार देख रही है. राज्य को अव्यवस्था की खाई से निकालेंगे.
नये साल में लोगों की आशाएं पूरी करूं यही उद्देश्य है
जिन उद्देश्यों और जिन आशाओं के साथ लोगों ने हमें चुना है. मैं उन पर खरा उतरूं यही लक्ष्य होगा यही मेरा उद्देश्य होगा. इस बार पुराने विधानसभा में ही करेंगे. नयी विधानसभा में सत्र बुलाने की हमें कोई हड़बड़ी नहीं है. हर चीजों को देख-परख कर, सोच-समझ कर कदम उठाया जायेगा. मजबूती के साथ उठाया जायेगा ताकि राज्य का हर निर्णय महत्वपूर्ण हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement