Advertisement
रांची : स्कूल कॉलेज के समीप बढ़ेगी सुरक्षा, जमीन के खेल से जुड़े शातिरों व अफसरों पर गिरेगी गाज
रांची : डीजीपी कमल नयन चौबे ने सोमवार की रात सिटी कंट्रोल रूम में पुलिस मुख्यालय और रांची के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. वहीं कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिये. उन्होंने अफसरों को कहा कि राजधानी के स्कूल व कॉलेजों के पास पुलिस […]
रांची : डीजीपी कमल नयन चौबे ने सोमवार की रात सिटी कंट्रोल रूम में पुलिस मुख्यालय और रांची के पुलिस अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. वहीं कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्देश दिये. उन्होंने अफसरों को कहा कि राजधानी के स्कूल व कॉलेजों के पास पुलिस बलों की संख्या बढ़ाई जाये. बच्चियां बेखौफ होकर घर से आये और अपनी पढ़ाई करें.
डीजीपी ने कहा कि आये दिन जमीन के कारोबार से जुड़े अपराध की खबरें आती हैं. कांके, नगड़ी, रातू, ओरमांझी, मेसरा, पिठोरिया, खेलगांव सहित अन्य थाना क्षेत्रों में घटनाएं पूर्व में सामने आयी हैं.
जिन क्षेत्रों में जमीन का कारोबार होता है, वहां के थाना प्रभारी को कारोबारियों की सूची बनाकर देनी होगी. वहीं जमीन के कारोबार में शामिल पुलिसकर्मियों की सूची बनाने की जवाबदेही वरीय पुलिस अफसर को दी गयी. सूची तैयार होने के बाद वैसे अफसरों पर कार्रवाई होगी.
डीजीपी ने बैठक में लिये गये निर्णयों की सूची तैयार करने की जवाबदेही आइजी नवीन कुमार सिंह को दी है. उन्हें कहा गया है कि वे अभियान के एडीजी, आइजी व सीआइडी के अफसरों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने का खाका तैयार करें.
डीजीपी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मेरी प्राथमिकता सिर्फ निर्देश तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि उसे 100 फीसदी धरातल पर उतारने की भी होगी. वे 15 दिनों बाद फिर से रांची की विधि व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
निर्देशों के अनुरूप रांची में बेहतर परिणाम आने पर यहां के मॉडल को बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर आदि अरबन वाले वाले जिलों में आंशिक परिवर्तन कर उसे लागू किया जायेगा. बता दें कि बैठक से पूर्व डीजीपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की थी. बैठक में डीजी मुख्यालय पीआरके नायडू, एडीजी मुरारी लाल मीणा, आइजी नवीन कुमार सिंह, साकेत कुमार सिंह, रांची के डीआइजी एवी होमकर, एसएसपी अनीश गुप्ता, ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, सिटी एसपी सौरभ व ग्रामीण एसपी ऋषभ झा मौजूद थे.
संगीन मामलों का कोर्ट में कराया जायेगा ट्रायल : महिलाओं से जुड़े मामलों के अलावा आर्म्स एक्ट, बलात्कार, गैंगवार, हत्या व डकैती जैसे संगीन मामले जिनमें अभियोजन पक्ष मजबूत होगा उसका ट्रायल कराया जायेगा. डीजीपी ने कहा कि राजधानी की सड़कें कम चौड़ी है. गाड़ियां बढ़ रही है. ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखना एक चुनौती है. इसके मद्देनजर ट्रैफिक में पुलिस बल की संख्या बढ़ायी जायेगी. किस सड़क व चौक-चौराहे पर ज्यादा जाम की स्थिति रहती है इसकी सूची ट्रैफिक एसपी को देने को कहा गया है.
सुबह छह से आठ बजे महत्वपूर्ण चौकों पर रहेगी ट्रैफिक पुलिस : डीजीपी ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया कि सुबह छह बजे से आठ बजे तक स्कूलों वाले चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करें. क्योंकि सुबह में बड़ी वाहने गुजरती है. इस वजह से स्कूली बसें रूकी रहती हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी यह जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement