ePaper

कल हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, जुटेंगे देशभर से यूपीए के दिग्गज व गैरभाजपाई नेता

28 Dec, 2019 8:26 am
विज्ञापन
कल हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, जुटेंगे देशभर से यूपीए के दिग्गज व गैरभाजपाई नेता

रांची : हेमंत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है. पूरे देशभर से यूपीए के वरिष्ठ नेताओं को जहां आमंत्रित किया गया है, वहीं गैरभाजपाई शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित लोगों की सूची में राजनीतिक क्षेत्र के 61 और कॉरपोरेट जगत के […]

विज्ञापन
रांची : हेमंत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है. पूरे देशभर से यूपीए के वरिष्ठ नेताओं को जहां आमंत्रित किया गया है, वहीं गैरभाजपाई शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित लोगों की सूची में राजनीतिक क्षेत्र के 61 और कॉरपोरेट जगत के 39 लोग शामिल हैं. मंत्रिमंडल सचिवालय इन अतिथियों को शपथ ग्रहण समारोह तक लाने ले जाने के अलावा के ठहरने आदि की व्यवस्था कर रहा है.
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में और सहयोगी दलों के लोग मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. कहा जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में देशभर के गैर एनडीए दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें यूपीए की एकजुटता का प्रदर्शन भी होगा. शपथ ग्रहण के लिए तीन-तीन बड़े पंडाल बनाये गये हैं. जहां अतिथि उपस्थित होंगे. समारोह में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने राजनीतिक जगत से जिन 61 हस्तियों को आमंत्रित किया है.
उसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम, अहमद पटेल, 10 राज्यों के मुख्यमंत्री, सात राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सहित सांसद और पूर्व सांसदो के अलावा सीपीआई,सीपीएम,एनसीपी और भीम आर्मी के नेता शामिल हैं. हेमंत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में जिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है उसमें पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र,ओड़िशा, नयी दिल्ली,पुडुचेरी और पंजाब का नाम शामिल है. जिन राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया उसमें कर्नाटक,असम, उत्तराखंड, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश का नाम शामिल है.
शपथ ग्रहण समारोह में कॉरपोरेट जगत से जिन महानुभावों को आमंत्रित किया गया है, उनमें टाटा, जिंदल, रिलायंस, बिड़ला,डालमिया, अडानी,बजाज, उषा मार्टिन, मेदांता, एसार समूह के पदाधिकारी शामिल हैं. यह जानकारी देते हुए झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, बाबूलाल मरांडी जैसे पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. सभी पूर्व मुख्यमंत्री का सहयोग सरकार संचालन में लिया जायेगा और उनके अनुभव का लाभ लिया जायेगा.
इन नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, पर अभी तक सहमति नहीं मिली है
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक,पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, तरुण गोगोई, अरविंद नेताम, सचिन पायलट, हार्दिक पटेल, डी. राज, सीताराम येचुरी, भीम आर्मी के चंद्रशेखर, अतुल कुमार अंजान,जयंत चौधरी, ज्योतिरादित्या सिंधिया, वी. नारायण स्वामी, गुलाम नबी आजाद, फारुख अब्दुल्ला, अधीर रंजन चौधरी, तारीक अनवर, अखिलेश सिंह, अनिल शर्मा, डी. श्रीनिवास, सुष्मिता देव, मनुवल हक, सलीम अहमद, निजामुद्दीन काजी, एस जरिता, नीता डिसूजा, अमीर हासमी, रोहित पुजारी.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar