24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन के नेता चुने गये हेमंत सोरेन, शपथ ग्रहण 29 को, डिप्टी सीएम हो सकता है कांग्रेस का!

रांची : झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार की ताजपोशी 29 दिसंबर को होगी. श्री सोरेन तय तारीख को दोपहर 01:00 बजे राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इधर, मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों […]

रांची : झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार की ताजपोशी 29 दिसंबर को होगी. श्री सोरेन तय तारीख को दोपहर 01:00 बजे राजधानी के मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इधर, मंगलवार को झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को महागठबंधन का नेता चुना गया. इसके बाद रात 8:00 बजे घटक दलों के नेताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश किया.
राजभवन में झामुमो, कांग्रेस और राजद के जीते हुए विधायक पहुंचे थे. जबकि, झाविमो के विधायक राजभवन में नहीं थे. हालांकि, विधायकों की सूची में झाविमो के विधायक सहित कुल 50 सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र सौंपा गया है. इस मौके पर शिबू सोरेन, आरपीएन सिंह, टीएस सिंहदेव, तेजस्वी यादव, उमंग सिंघार आदि उपस्थित थे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन को फोन कर बधाई दी. इधर, सूचना है कि हेमंत सोरेन बुधवार सुबह दिल्ली जायेंगे, जहां वे सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता देंगे. श्री सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी समारोह में आने का न्योता देंगे.
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिया समर्थन, महागठबंधन का आंकड़ा 50 पर पहुंचा
तिथि : 29 दिसंबर 2019
समय : दोपहर 01:00 बजे
स्थान : मोरहाबादी मैदान
संभावित अतिथि : राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम व मंत्री, महागठबंधन के सांसद, विधायक व अन्य.
डिप्टी सीएम कांग्रेस का!
कांग्रेस के अंदर सरकार में डिप्टी सीएम के पद को लेकर मंथन हो रहा है. विधायकों ने प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह तक अपनी बात पहुंचायी है. श्री सिंह इस मामले में आला कमान से बात करेंगे. बुधवार को वे भी हेमंत सोरेन के साथ दिल्ली जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें