14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा परिणाम : दल बदल कर चुनाव लड़नेवाले 16 प्रत्याशी में से सिर्फ पांच जीते, जनता ने ऐसे नेताओं को नकार दिया

रांची : पार्टी बदल कर चुनाव जीतने की उम्मीद पाले राजनीति के मौसम विज्ञानियों का अनुमान गलत साबित हुआ है. जिन 16 लोगों ने 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी बदली थी, उनमें से ज्यादातर को हार का सामना करना पड़ा. अपनी पार्टी नौजवान संघर्ष मोर्चा छोड़ने वाले भवनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी भानु […]

रांची : पार्टी बदल कर चुनाव जीतने की उम्मीद पाले राजनीति के मौसम विज्ञानियों का अनुमान गलत साबित हुआ है. जिन 16 लोगों ने 2019 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी बदली थी, उनमें से ज्यादातर को हार का सामना करना पड़ा.
अपनी पार्टी नौजवान संघर्ष मोर्चा छोड़ने वाले भवनाथपुर के भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही, झारखंड विकास मोर्चा छोड़ कर राष्ट्रीय जनता दल में आने वाले चतरा के प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता, अाजसू छोड़ कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में आये तमाड़ के उम्मीदवार विकास मुंडा, भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये बरही प्रत्याशी उनाशंकर अकेला और झामुमो छोड़ कर भाजपा आये जय प्रकाश भाई पटेल (मांडू) इनमें अपवाद रहे. इन सभी को जनता का आशीर्वाद मिल गया है.
ऐन वक्त पर पार्टी बदलने वाले शेष 11 उम्मीदवार पूरी तरह धराशायी हो गये. दरअसल 2019 के चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियों में भगदड़ की स्थिति थी. दल बदलने वाले लगभग सभी लोग टिकट कटने से नाराज थे. इनमें राधाकृष्ण किशोर व फूलचंद मंडल जैसे वर्तमान विधायक भी थे. चुनाव हारने वालों में इन दोनों के अलावा अंतु तिर्की, प्रदीप बलमुचु व शालिनी गुप्ता सहित अन्य प्रत्याशी शामिल हैं.
इससे पहले भी बदली थी पार्टी : छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर तथा सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने इससे पहले के चुनाव में भी पाला बदला था. अब राधाकृष्ण किशोर (पहले कांग्रेस से भाजपा तथा अब आजसू) तथा फूलचंद मंडल (झाविमो से भाजपा गये फिर झामुमो) दोनों को जनता ने नकार दिया है.
विधायक रहते बदली थी पार्टी
इस बार पाला बदलने वालों में कई ऐसे भी थे, जिन्होंने विधायक रहते भाजपा की सदस्याता ले ली. इनमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत, बरही सीट से कांग्रेस के विधायक मनोज यादव, बहरागोड़ा से झामुमो के विधायक कुणाल षाड़ंगी तथा लातेहार से झाविमो विधायक प्रकाश राम, शामिल हैं. दूसरी ओर भाजपा में रहे छतरपुर के विधायक राधाकृष्ण किशोर तथा सिंदरी के विधायक फूलचंद मंडल ने भाजपा छोड़ क्रमश: अाजसू व झामुमो ज्वाइन कर लिया था.
2019 के चुनाव से पहले पार्टी बदलने वाले नेता
नाम क्षेत्र किस दल में थे कहां गये परिणाम
राधाकृष्ण किशोर छतरपुर भाजपा आजसू हारे
प्रदीप बलमुचु घाटशिला कांग्रेस आजसू हारे
फूलचंद मंडल सिंदरी भाजपा झामुमो हारे
भानु प्रताप शाही भवनाथपुर नौसंमो भाजपा जीते
मनोज यादव बरही कांग्रेस भाजपा हारे
प्रकाश राम लातेहार झाविमो भाजपा हारे
जनार्दन पासवान चतरा राजद भाजपा हारे
सत्यानंद भोक्ता चतरा झाविमो राजद जीते
सुखदेव भगत लोहरदगा कांग्रेस भाजपा हारे
विकास मुंडा तमाड़ आजसू झामुमो जीते
ताला मरांडी बोरियो भाजपा आजसू हारे
जयप्रकाश भाई पटेल मांडू झामुमो भाजपा जीते
शालिनी गुप्ता कोडरमा भाजपा आजसू हारी
अंतु तिर्की खिजरी झामुमो झाविमो हारे
शशिभूषण समद चक्रधरपुर झामुमो झाविमो हारे
उमाशंकर अकेला बरही भाजपा कांग्रेस जीते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें