रांची : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय समिति की बैठक रविवार को हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन में हुई. प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा ने कहा कि समाज व राष्ट्र हित में संगठन को मजबूत करने के लिए आगे आना होगा. यह भी कहा कि समाज के प्रतिभावान बच्चों के विकास के लिए शिक्षा कोष का निर्माण और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए कमेटी का गठन होना चाहिए.
महामंत्री सुरेश सोथांलिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया. साथ ही सत्र 2019-21 के लिए प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए 12 जनवरी को चुनाव होना तय किया गया. प्रांतीय मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनोद जैन एवं चुनाव अधिकारी मनोज बजाज एवं पवन पोद्दार ने बताया कि इस बार चुनाव में 24 जिलों के सभी आजीवन सदस्य को पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा. साथ ही पहली बार सभी छह प्रमंडलों में एक ही दिन वोट देने की व्यवस्था की गयी है. श्री जैन ने बताया की आगामी सत्र के लिए रांची के ओम प्रकाश अग्रवाल एवं बसंत मित्तल ने प्रांतीय अध्यक्ष के लिए आवेदन दिया है.
अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा ने की. बैठक में झारखंड प्रांत के पूर्व अध्यक्ष भागचंद पोद्दार, राजकुमार केडिया, विनय सरावगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिनेश चौधरी, प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्यालय ओम प्रकाश अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण बुधिया, संयुक्त महामंत्री कौशल राजगढ़िया सहित चास-बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, जमशेदपुर के सदस्य उपस्थित थे.