Advertisement
बेड़ो : हत्या कर शव कुएं में फेंका
बेड़ो : थाना क्षेत्र के महुगांव सरनाटोली निवासी बुधु उरांव (45) की अपराधियों ने हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया था. पुलिस ने शनिवार को बुधु उरांव का शव बलकु महतो के खेत में स्थित कुआं से बरामद किया. इस संंबंध में मृतक के पुत्र गणेश उरांव ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का […]
बेड़ो : थाना क्षेत्र के महुगांव सरनाटोली निवासी बुधु उरांव (45) की अपराधियों ने हत्या कर शव को कुआं में डाल दिया था. पुलिस ने शनिवार को बुधु उरांव का शव बलकु महतो के खेत में स्थित कुआं से बरामद किया. इस संंबंध में मृतक के पुत्र गणेश उरांव ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. गणेश ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे वह सोमे उरांव के घर सोने के लिए चला गया था. पिताजी घर में अकेले थे. सुबह जब वह घर लौटा, तो पिताजी नहीं थे. उसने गांव में उनकी खोजबीन की.
इसी क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि टेरो चटकपुर के बलकु महतो के खेत में स्थित कुएं में एक शव पड़ा है. जब वहां जाकर देखा, तो शव उसके पिता का था.
इधर, ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी श्याम बिहारी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. शव बरामद कर थाना ले आये. मृतक के सिर व पैर में जख्म के निशान थे. एक पैर टूटा हुआ था. वहीं दोनों हाथ बंधा हुआ था. गणेश उरांव ने संदेह व्यक्त किया है कि उसके पिता की हत्या कर शव छुपाने के ख्याल से कुएं में फेंक दिया गया था. इस संबंध में पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement