Advertisement
नामकुम : छात्रा अपहरण मामले की अबतक पुष्टि नहीं
नामकुम : शनिवार की सुबह सात बजे कालीनगर में कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के समीप से हुई छात्रा के अपहरण की अबतक पुष्टि नहीं हुई है. जबकि इस घटना के लगभग 40 घंटे बीत चुके हैं. वहीं नामकुम व आसपास के थाने में छात्रा की गुमशुदगी या अपहरण से संबंधित कोई शिकायत भी नहीं […]
नामकुम : शनिवार की सुबह सात बजे कालीनगर में कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के समीप से हुई छात्रा के अपहरण की अबतक पुष्टि नहीं हुई है. जबकि इस घटना के लगभग 40 घंटे बीत चुके हैं. वहीं नामकुम व आसपास के थाने में छात्रा की गुमशुदगी या अपहरण से संबंधित कोई शिकायत भी नहीं की गयी है. घटना के दूसरे दिन पुलिस विभिन्न स्रोतों से छात्रा का पता करने के प्रयास में लगी रही. रविवार को भी थाना प्रभारी ने अपहरण की सूचना देनेवाली दूसरी छात्रा से उसके घर जाकर दोबारा बयान लिया. छात्रा ने रविवार को भी वही जानकारी दी.
वहीं पुलिस ने आसपास के भवनों व घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगाला. नामकुम इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से छात्रा के बारे में पता लगाने में जुटी है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अपहृत छात्रा के संबंध में अबतक किसी ने शिकायत भी दर्ज नहीं करायी है.
लूटपाट में शामिल अपराधियों का अबतक सुराग नहीं
चान्हो. थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम बरहे व लुंडरी रोड में हुई लूटपाट की घटना में शामिल अपराधियों का पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है. थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने रास्तों की नाकेबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया था, लेकिन वे बच निकलने मे कामयाब रहे.
उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बुलाने के बाद भी रविवार को भुक्तभोगी न तो थाना आये और न ही उनकी ओर से कोई प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हालांकि सूचना के आधार पर सनहा दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी है. मालूम हो कि शनिवार की शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने बरहे रोड में छोटू महतो से उसकी मोबाइल व लुंडरी रोड में कुड़ू निवासी सामू उरांव से पांच हजार नकद व मोबाइल लूट लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement