Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : अपनी स्थिति स्पष्ट करें आजसू-झाविमो : अंजान
रांची : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अतुल कुमार अंजान ने असम गण परिषद की तर्ज पर आजसू पार्टी को अपना नाम बदलने की नसीहत दी है. वे शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का चौक स्थित भाकपा राज्य कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स का दंभ […]
रांची : भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी अतुल कुमार अंजान ने असम गण परिषद की तर्ज पर आजसू पार्टी को अपना नाम बदलने की नसीहत दी है. वे शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का चौक स्थित भाकपा राज्य कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स पॉलिटिक्स का दंभ भरने वाली पार्टी इस राज्य के युवाओं की आंखाें में धूल झोंक रही है. यह पार्टी विधानसभा चुनाव में भाजपा की बी टीम के तौर पर काम कर रही है.
पहले भाजपा के साथ सत्ता की मलाई चाटती है और चुनाव के ऐन पहले सरकार से अलग होने का नाटक करती है. तीन चरणों का चुनाव संपन्न हो जाने के बाद आजसू और झाविमो के नेताओं को भाजपा को समर्थन के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि जनता को उनकी पार्टियों के स्टैंड का पता चल सके. अंजान ने कहा कि इन दोनों दलों ने भाजपा सरकार की आलोचना करके ही मतों को प्राप्त किया है और आलोचना के मतों को कृपया समर्थन के मतों में नहीं बदला जाना चाहिए.
लोगों में इस सरकार के प्रति भारी निराशा है, जिसकी अभिव्यक्ति मतदान में झलक रही है. जनता की निराशा के कारण ही मतदान प्रतिशत में गिरावट है. देश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए श्री अंजान ने कहा कि राजस्थान उच्च न्यायालय की तरह दो महीने के भीतर बलात्कारियों को सजा दी जानी चाहिए.इस दौरान भाकपा के जिला सचिव अजय कुमार सिंह, राज्य परिषद सदस्य उमेश नजीर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement