पीरटांड़ : गैरमजरूआ खास जमीन के मालिकों को अब मालिकाना हक मिलेगा और ऐसी जमीन की रसीद कटनी शुरू होगी. ये बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं.
वह बुधवार को गिरिडीह सीट के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के पक्ष में पीरटांड़ प्रखंड के हरलाडीह मेलाटांड़ में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. कहा कि झारखंड के अलग होने के बाद से 14 वर्षों तक शासन करने वाले दलों ने झारखंड को दलदल में धकेला है. झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सोरेन कंपनी ने झारखंड को खोखला कर दिया है.
राज्य के कई जिलों में हेमंत सोरेन ने ओने-पौने दाम में जमीन खरीदी है. सबसे ज्यादा सीएनटी-एसपीटी का उल्लंघन सोरेन परिवार ने किया है. सीएम ने कहा कि पारसनाथ से गिरिडीह रेल लाइन की स्वीकृति मिल गयी है. जैनियों के प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र मधुबन को भी विश्व स्तर का पर्यटन स्थल बनाया जायेगा. प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने स्वागत किया.